शैक्षणिक योग्यता के बारे में झूठी घोषणा नहीं की : आप विधायक प्रीति तोमर

By भाषा | Updated: February 5, 2021 17:09 IST2021-02-05T17:09:55+5:302021-02-05T17:09:55+5:30

Did not falsely declare educational qualification: AAP MLA Preeti Tomar | शैक्षणिक योग्यता के बारे में झूठी घोषणा नहीं की : आप विधायक प्रीति तोमर

शैक्षणिक योग्यता के बारे में झूठी घोषणा नहीं की : आप विधायक प्रीति तोमर

नयी दिल्ली, पांच फरवरी आप विधायक प्रीति तोमर ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में इन आरोपों से इंकार किया कि अपने नामांकन पत्र में उन्होंने शैक्षणिक योग्यता के बारे में झूठी घोषणा की थी और कहा कि उनके एमएससी और बीएड की डिग्री उनके शादी से पहले के उपनाम के साथ जारी हुई थी जिसे उन्होंने शादी के बाद बदल लिया था।

आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह तोमर के साथ विवाह से पहले उनका नाम कुमारी तुलसा सोलंकी था और उनका पंजीकरण इसी नाम के साथ रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में हुआ था जो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध है। इस विश्वविद्यालय को पहले मेरठ विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था।

अपने चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका के जवाब में उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें बीएससी और एमएससी की डिग्री क्रमश: 1988 और 1990 में मेरठ विश्वविद्यालय से जारी की गई थी और बीएड की डिग्री 1995 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जारी हुई थी।

जवाब में उन्होंने कहा कि 1998 में विवाह के बाद उन्होंने अपना नाम प्रीति तोमर रख लिया और इस बात की घोषणा 2017 में दो दैनिक समाचार पत्रों में की गई।

उन्होंने जवाब में दावा किया कि इसके बाद मार्च 2020 में उनका नाम एक बार फिर बदलकर प्रीति जितेंद्र तोमर हो गया।

दिल्ली सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को उच्च न्यायालय ने 2015 के नामांकन पत्र में फर्जी डिग्री देने का दोषी पाया और उस वर्ष आप विधायक के तौर पर उनका निर्वाचन खारिज कर दिया गया था।

तोमर की पत्नी के निर्वाचन को चुनौती उनके विधानसभा क्षेत्र त्रिनगर के नवीन पराशर ने दी है।

पाराशर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 1994 में बीएड का पाठ्यक्रम नहीं था जहां से आप विधायक ने डिग्री हासिल करने का दावा किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Did not falsely declare educational qualification: AAP MLA Preeti Tomar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे