बहुमंजिला इमारत में आग लगने से धनबाद में तीन बच्चों, 10 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत; शादी में जुटे थे लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 1, 2023 07:19 AM2023-02-01T07:19:05+5:302023-02-01T10:52:33+5:30

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुर्घटना पर खेद जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है। जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं।’’

Dhanbad fire accident 14 people died due to a massive fire in the building 14 injured | बहुमंजिला इमारत में आग लगने से धनबाद में तीन बच्चों, 10 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत; शादी में जुटे थे लोग

बहुमंजिला इमारत में आग लगने से धनबाद में तीन बच्चों, 10 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत; शादी में जुटे थे लोग

Highlightsहादसे में तीन बच्चों एवं 10 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई। रात्रि लगभग नौ बजे तक अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुर्घटना पर खेद जताते हुए ट्वीट किया।

धनबादः झारखंड के धनबाद जिले में शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार शाम लगी भीषण आग में 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक पुरुष भी शामिल है। राज्य की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर धनबाद में जोड़ाफाटक इलाके के आशीर्वाद टावर में शाम छह बजे आग लगी।

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट के चतुर्थ तल पर स्थित फ्लैट में विवाह का कार्यक्रम चल रहा था और आशंका है कि इसी दौरान तृतीय तल पर स्थित एक फ्लैट में दीपक से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और यह आग चतुर्थ तल तक फैल गई, जिससे तीन बच्चों एवं 10 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में 14 लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इस बीच राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्रवाई) संजय आनंदराव लाठकर ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि रात्रि लगभग नौ बजे तक अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का जांच के बाद ही पता लग सकेगा। धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने रात्रि लगभग 11 बजे एक बयान जारी कर बताया कि आशीर्वाद टॉवर में राहत और बचाव का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब यहां किसी और के फंसे होने की आशंका नहीं है।

उन्होंने बताया कि दस मंजिला इस अपार्टमेंट के तीसरे और चौथे तल में आग लगी। उन्होंने बताया कि अधिकतर घायल खतरे से बाहर बताये गये हैं। इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस अपार्टमेंट में आग लगी है, उसके चतुर्थ तल पर रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी और विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बाहर से भी लोग आए थे। उन्होंने कहा कि इसी दौरान तृतीय तल पर रहने वाले पंकज अग्रवाल के घर जलता दीपक कालीन पर गिर गया और आग अन्य मंजिलों में भी फैल गई।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुर्घटना पर खेद जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है। जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में हताहतों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। आशीर्वाद अपार्टमेंट आवासीय के साथ-साथ व्यावसायिक केंद्र भी है और इसमें बड़ी संख्या में फ्लैट हैं। इस अपार्टमेंट से ही कुछ दूर स्थित हाजरा अस्पताल में शनिवार को हुए अग्निकांड में चिकित्सक दंपति समेत समेत पांच लोगों की मौत हो गयी थी। 

Web Title: Dhanbad fire accident 14 people died due to a massive fire in the building 14 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे