लाइव न्यूज़ :

धनबादः काले सोने का धंधा करीब 20000 करोड़ रुपए के पार, अवैध कोयला उत्खनन और तस्करी, जानें सबकुछ

By एस पी सिन्हा | Updated: February 14, 2022 18:16 IST

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा कोयला के अवैध उत्खनन और तस्करी को रोकने का आदेश जारी किया गया है.

Open in App
ठळक मुद्देधनबाद में बृहद पैमाने पर हो रही कोयला चोरी शिकायत मिली है.कोयला झारखंड के रास्ते उत्तर प्रदेश, बिहार की मंडियों तक पहुंचाया जाता रहा है.रामगढ़, चतरा और लातेहार जिलों में कोयला का अवैध उत्खनन हो रहा है. 

धनबादः झारखंड में बडे़ पैमाने पर अवैध कोयला उत्खनन और तस्करी की जा रही है. इस तस्करी का खेल इसी बात से समझा जा सकता है कि करीब 20 हजार करोड़ रुपए के अवैध कोयला कारोबार में यहां फलफूल रहा है. राज्य में धनबाद जिले के साथ ही रामगढ़, चतरा और लातेहार जिलों में कोयला का अवैध उत्खनन हो रहा है. 

बताया जाता है कि पिछले दिनों मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा कोयला के अवैध उत्खनन और तस्करी को रोकने का आदेश जारी किया गया है. बावजूद इसके यह धंधा बदस्तूर जारी है. इस मामले में पुलिस मुख्यालय के आइजी(अभियान) एवी होमकर ने संबंधित जिलों के एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

अवैध उत्खनन पर नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स की नियमित बैठक करने का सुझाव डीसी व एसपी को दिया गया है. वही, रामगढ़ जिले में कई जगहों से कोयला के अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्ती से नियंत्रण का आदेश दिया गया है. वर्तमान में रामगढ़ जिले से बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी की शिकायत मिली है.

आईजी द्वारा लिखे गये पत्र के अनुसार लातेहार और चतरा जिला के कोयला उत्खनन क्षेत्रों में अवैध उत्खनन हो रहा है, साथ ही आपराधिक गतिविधियों का संचालन भी किया जा रहा है. आइजी ने लिखा है कि कोयला तस्करी के मामले में धनबाद जिले में बड़े स्तर पर कोयला चोरी/ परिवहन पर सख्त नियंत्रण की जरूरत है. 

पत्र में कोयला क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए व विधि व्यवस्था की दृष्टि से कार्रवाई के लिए थानों के क्षेत्राधिकार में बदलाव की बात लिखी गई है. इस संबंध में आगे की कार्रवाई हो, इसके लिए आईजी, डीआईजी के साथ-साथ दोनों जिलों के एसपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. धनबाद में बृहद पैमाने पर हो रही कोयला चोरी शिकायत मिली है.

धनबाद में बीते दिनों में अवैध उत्खनन के कारण दर्जनों मौतें भी हुई हैं. यह बात भी सामने आई है कि कोयला उत्खनन क्षेत्र में आपराधिक गिरोह भी अवैध उत्खनन में संलिप्त हैं. यह भी पता चला है कि ईसीएल के कुछ अफसरों ने वैसी चालू खदानों को अपनी रिपोर्ट के आधार पर बंद करा दिया, जिनमें कोयला बचा हुआ था. फिर उन्हें माफियाओं को सौंप दिया. उन खदानों से निकला कोयला झारखंड के रास्ते उत्तर प्रदेश, बिहार की मंडियों तक पहुंचाया जाता रहा है.

टॅग्स :कोयला की खदानझारखंडहेमंत सोरेनCoal Indiaकोयला घोटाला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

क्राइम अलर्टमेले से लौटते समय खेत में बैठकर नाश्ता कर रहे थे 17 वर्षीय प्रेमिका के साथ नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड, प्रेमी ने 3 दोस्त को बुलाया और बारी-बारी से किया सामूहिक रेप

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश