डीजीसीए के नए प्रमुख अरुण कुमार, प्रवीण कुमार पुरवार बीएसएनएल के सीएमडी नियुक्त

By भाषा | Published: July 9, 2019 08:35 PM2019-07-09T20:35:42+5:302019-07-09T20:35:42+5:30

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नागर विमानन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव तथा वित्तीय सलाहकार अरुण कुमार को अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर नागर विमानन महानिदेशालय का महानिदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।"

DGCA new chief Arun Kumar, Praveen Kumar Purvar appointed BSDL CMD | डीजीसीए के नए प्रमुख अरुण कुमार, प्रवीण कुमार पुरवार बीएसएनएल के सीएमडी नियुक्त

अरुण कुमार से पहले बी एस भुल्लर नागर विमानन महानिदेशालय के पूर्णकालिक प्रमुख थे। 

Highlightsअरुण इस साल 31 मई से 9 जुलाई के बीच डीजीसीए का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वह 1989 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।प्रवीण कुमार पुरवार को मंगलवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।

नागर विमानन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अरुण कुमार को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का पूर्णकालिक प्रमुख नियुक्त किया गया है।

मंगलवार को एक आधिकारिक आदेश में यह बात कही गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नागर विमानन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव तथा वित्तीय सलाहकार अरुण कुमार को अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर नागर विमानन महानिदेशालय का महानिदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।"

अरुण इस साल 31 मई से 9 जुलाई के बीच डीजीसीए का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वह 1989 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। अरुण कुमार से पहले बी एस भुल्लर नागर विमानन महानिदेशालय के पूर्णकालिक प्रमुख थे। 

प्रवीण कुमार पुरवार को मंगलवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। पुरवार वर्तमान में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में सीएमडी हैं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीएसएनएल के सीएमडी के रूप में पुरवार की नियुक्ति पांच साल के लिए की गयी है। 

Web Title: DGCA new chief Arun Kumar, Praveen Kumar Purvar appointed BSDL CMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे