इथोपियन एयरलाइन हादसे के बाद भारत ने बोइंग 737 मैक्स 8 के विमान के उड़ान पर लगाई रोक

By भाषा | Published: March 13, 2019 12:04 AM2019-03-13T00:04:43+5:302019-03-13T00:05:32+5:30

इथोपियन एयरलाइन का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान रविवार को इथोपिया के अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार भारतीय समेत सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी।

DGCA has taken the decision to ground the Boeing 737-MAX planes | इथोपियन एयरलाइन हादसे के बाद भारत ने बोइंग 737 मैक्स 8 के विमान के उड़ान पर लगाई रोक

इथोपियन एयरलाइन हादसे के बाद भारत ने बोइंग 737 मैक्स 8 के विमान के उड़ान पर लगाई रोक

भारतीय एयरलाइन कंपनियों द्वारा बोइंग 737 मैक्स 8 विमान का इस्तेमाल किए जाने पर प्रतिबंध लगने की संभावना है। इस बारे में बुधवार को फैसला किया जा सकता है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इथोपियन एयरलाइन का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान रविवार को इथोपिया के अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार भारतीय समेत सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी।

बीते करीब पांच महीने में बोइंग 737 मैक्स 8 विमान दूसरी बार हादसे का शिकार हुआ है। पिछले साल अक्टूबर में लायन एयरलाइन का एक विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हम भारतीय एयरलाइन कंपनियों द्वारा 737 मैक्स 8 के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा सकते हैं।


अंतिम निर्णय बुधवार को लिया जाना है। इस पर चर्चा चल रही है। गौरतलब है कि स्पाइस जेट के पास करीब 12 ऐसे विमान हैं, जबकि जेट एयरवेज के पास ऐसे पांच विमान है। भाषा नोमान सुभाष सुभाष

Web Title: DGCA has taken the decision to ground the Boeing 737-MAX planes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे