कल्पतरु उत्सव में इस साल श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी

By भाषा | Updated: December 26, 2020 23:21 IST2020-12-26T23:21:12+5:302020-12-26T23:21:12+5:30

Devotees will not be allowed to enter Kalpataru festival this year. | कल्पतरु उत्सव में इस साल श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी

कल्पतरु उत्सव में इस साल श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी

कोलकाता, 26 दिसंबर काशीपुर स्थित रामकृष्ण मठ में एक जनवरी को आयोजित होने वाले ‘कल्पतरु उत्सव’ में हर साल लाखों की संख्या में लोग भाग लेने आते हैं लेकिन इस वर्ष महामारी के प्रकोप के कारण किसी को उत्सव में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।

रामकृष्ण मठ के प्रमुख स्वामी बागीशानंद द्वारा हस्ताक्षरित बयान के अनुसार, ‘‘श्री श्री ठाकुर (रामकृष्ण परमहंस) के लिए विशेष पूजा समर्पित होगी लेकिन श्रद्धालुओं को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

हर साल ‘कल्पतरु उत्सव’ में भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने आते हैं।

ऐसा पहली बार है जब रामकृष्ण मठ और मिशन प्रशासन ने श्रद्धालुओं के बगैर उत्सव मनाने का फैसला लिया है।

बयान के अनुसार, प्रशासन ने सुबह साढ़े चार बजे से लेकर शाम के पांच बजकर 20 मिनट तक पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Devotees will not be allowed to enter Kalpataru festival this year.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे