सार्वजनिक किया जाएगा अधिकारियों और बीजद के जनप्रतिनिधियों की संपत्ति का ब्योरा : पटनायक

By भाषा | Published: December 22, 2020 01:37 AM2020-12-22T01:37:03+5:302020-12-22T01:37:03+5:30

Details of assets of officials and public representatives of BJD will be made public: Patnaik | सार्वजनिक किया जाएगा अधिकारियों और बीजद के जनप्रतिनिधियों की संपत्ति का ब्योरा : पटनायक

सार्वजनिक किया जाएगा अधिकारियों और बीजद के जनप्रतिनिधियों की संपत्ति का ब्योरा : पटनायक

भुवनेश्वर, 21 दिसंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कहा कि सत्तरूढ़ बीजद के सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों और सरकार के सभी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया जाएगा।

विकास की राह में भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा रोड़ा बताते हुए पटनायक ने कहा, ‘‘सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री तक बीजद के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और निचले अधिकारियों से लेकर मुख्य सचिव तक सभी के लिए संपत्ति का ब्योरा देना अनिवार्य होगा। इसे सार्वजनिक मंच पर रखा जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि ओडिशा उन कुछ राज्यों में से है जहां शक्तिशाली लोकायुक्त है। उन्होंने यह भी कहा कि संपत्ति का पूरा ब्योरा लोकपाल को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इसका लक्ष्य भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Details of assets of officials and public representatives of BJD will be made public: Patnaik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे