अर्थव्यवस्था की ‘खराब हालत’ के बावजूद मोदी को लेकर दीवानगी समझ से परे : सिद्धरमैया

By भाषा | Published: June 14, 2019 05:15 AM2019-06-14T05:15:38+5:302019-06-14T05:15:38+5:30

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान अर्थव्यवस्था की ‘खस्ताहाल स्थिति’ के बावजूद प्रधानमंत्री को लेकर दीवानगी समझ से परे है।

Despite the "poor condition" of the economy, it is beyond the understanding of Modi: Siddaramaiah | अर्थव्यवस्था की ‘खराब हालत’ के बावजूद मोदी को लेकर दीवानगी समझ से परे : सिद्धरमैया

अर्थव्यवस्था की ‘खराब हालत’ के बावजूद मोदी को लेकर दीवानगी समझ से परे : सिद्धरमैया

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान अर्थव्यवस्था की ‘खस्ताहाल स्थिति’ के बावजूद प्रधानमंत्री को लेकर दीवानगी समझ से परे है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा ने विकास की बजाय भावनात्मक मुद्दे उछालकर चुनाव जीता।

सिद्धरमैया ने कहा कि कम आर्थिक संवृद्धि दर (जीडीपी), बढ़ती बेरोजगारी और रुपये के घटते मूल्य के बावजूद नरेंद्र मोदी की सरकार को मीडिया समेत देश के लोगों का समर्थन मिला। सिद्धरमैया ने कहा‘, ‘--उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है--इसके बावजूद मोदी, मोदी, मोदी हो रहा है, मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों हो रहा है।’’ मैसूरू में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल तक प्रधानमंत्री रहने पर उन्होंने आर्थिक विकास के लिये क्या किया।

नोटबंदी--इसका क्या परिणाम रहा। आपको (मीडिया को) भाजपा के लोगों से इस बारे में पूछना चाहिये।’’ हालिया लोकसभा में चुनाव में कर्नाटक में कांग्रेस का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। उसने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सिर्फ एक सीट पर उसे जीत मिली। सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे और उन्हें बने रहना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘आज की स्थिति में ऐसा कोई भी नहीं है जो इस जिम्मेदारी को संभाल सके। कोई वैकल्पिक नेतृत्व नहीं है।’’

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल ने हाल में एक प्रस्ताव पारित करके राहुल गांधी से पद पर बने रहने का अनुरोध किया था। गांधी ने गत 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की थी। 

Web Title: Despite the "poor condition" of the economy, it is beyond the understanding of Modi: Siddaramaiah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे