महाराष्ट्र में शीत सत्र के दौरान देशमुख की गिरफ्तारी,, ओबीसी आरक्षण के मुद्दे उठने की उम्मीद
By भाषा | Updated: December 19, 2021 22:46 IST2021-12-19T22:46:11+5:302021-12-19T22:46:11+5:30

महाराष्ट्र में शीत सत्र के दौरान देशमुख की गिरफ्तारी,, ओबीसी आरक्षण के मुद्दे उठने की उम्मीद
मुंबई, 19 दिसंबर महाराष्ट्र विधानसभा के 22 से 28 दिसंबर के बीच होने वाले शीतकालीन सत्र के काफी हंगामेदार रहने की आशंका है, क्योंकि विपक्षी भाजपा ओबीसी आरक्षण गतिरोध, एमएसआरटीसी कर्मियों की चल रही हड़ताल, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी सहित कई मुद्दों पर शिवसेना के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को घेर सकती है।
मराठा कोटा मुद्दा, ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर कोविड-19 प्रबंधन, ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी समेत कई मुद्दों के विधायिका के दोनों सदनों में छाए रहने की संभावना है।
महाराष्ट्र में शीतकालीन सत्र आमतौर पर राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में आयोजित किया जाता है, लेकिन यह महामारी के कारण लगातार दूसरी बार मुंबई में आयोजित किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।