डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अस्पताल से छुट्टी मिली

By भाषा | Updated: May 13, 2021 19:55 IST2021-05-13T19:55:24+5:302021-05-13T19:55:24+5:30

Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim discharged from hospital | डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अस्पताल से छुट्टी मिली

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अस्पताल से छुट्टी मिली

चंडीगढ़, 13 मई डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बृहस्पितवार को रोहतक स्थित पीजीआईएमएस अस्पताल से छुट्टी दे गई। सिंह को चक्कर आने और रक्तचाप में उतार-चढ़ाव के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अपनी दो महिला शिष्यों के साथ बलात्कार के मामले में साल 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में 20 वर्ष के कारावास की सजा काट रहे डेरा प्रमख को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन स्वास्थ्य जांच सामान्य पाए जाने पर उसे छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टरों के सात सदस्यीय दल के द्वारा की गई जांच में तबीयत स्थिर पाए जाने के बाद सिंह को छुट्टी दी गई है।

पीजीआईएमएस-रोहतक की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पुष्पा दहिया ने फोन पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि अस्पताल में रहने के दौरान सिंह की विभिन्न जांच की गईं।

उन्होंने कहा कि तबीयत स्थिर होने और स्वास्थ्य से जुड़े पहलू सामान्य पाए जाने के बाद सिंह को छुट्टी दे दी गई।

रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि डेरा प्रमुख को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आज दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच सुनारिया जेल वापस ले जाया गया।

इससे पहले, बुधवार को जब सुनारिया जेल अधिकारियों ने सूचना दी कि डेरा प्रमुख बीमार है तो पीजीआईएमएस-रोहतक की एक मेडिकल टीम वहां पहुंची।

डॉक्टर दहिया ने कहा, ''सुनारिया जेल में उन्होंने चक्कर आने, कमजोरी, रक्तचाप गिरने और अत्यधिक पसीना आने की शिकायत की थी। ''

इससे पहले, दोपहर के समय पत्रकारों ने एक डॉक्टर से पूछा कि क्या कोविड जांच के लिये उसके नमूने लिये गए तो उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख को बुधवार शाम जब भर्ती कराया गया तब वह थोड़ा झिझक रहा था, लेकिन उसे बताया गया कि यह अनिवार्य है।

डॉक्टर ने कहा, ''हमने उस समय उससे नमूने देने के लिये कहा था, लेकिन शुरुआत में वह थोड़ा झिझक रहा था। हमारे डॉक्टरों की टीम कोविड से उत्पन्न हालात के मद्देनजर नियमों के अनुसार ये नमूने लेगी।''

पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने बलात्कार के मामले में अगस्त 2017 में डेरा प्रमुख को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim discharged from hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे