रिश्वत के आरोप में गुजरात में उप मामलातदार गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 23, 2021 06:26 PM2021-10-23T18:26:28+5:302021-10-23T18:26:28+5:30

Deputy Mamlatdar arrested in Gujarat for bribery | रिश्वत के आरोप में गुजरात में उप मामलातदार गिरफ्तार

रिश्वत के आरोप में गुजरात में उप मामलातदार गिरफ्तार

जामनगर, 23 अक्टूबर गुजरात के जामनगर में तैनात एक उप मामलातदार को शनिवार को राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक दुकानदार से कथित तौर पर रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उसने दुकानदार से दिवाली से पहले पटाखों की बिक्री का लाइसेंस जारी करने की सुविधा देने के लिए 10,000 रुपये की मांग की थी।

उन्होंने बताया, ‘‘उप मामलातदार चेतन उपाध्याय को गोकुलनगर क्षेत्र में रिश्वत की राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया था । उपाध्याय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी को पहले भी रिश्वत लेते पकड़ा गया था जब वह दरबारगढ़ अंचल कार्यालय में तैनात थे। उन्हें उस समय निलंबित कर दिया गया था, लेकिन फिर बहाल कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deputy Mamlatdar arrested in Gujarat for bribery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे