गुजरात BJP में घमासान, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल दे सकते हैं पद से इस्तीफा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 30, 2017 11:08 AM2017-12-30T11:08:42+5:302017-12-30T12:23:38+5:30

नितिन पटेल ने बीजेपी हाईकमान को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

deputy chief minister ultimatum of resignation to cm roopani | गुजरात BJP में घमासान, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल दे सकते हैं पद से इस्तीफा

गुजरात BJP में घमासान, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल दे सकते हैं पद से इस्तीफा

गुजरात के उपमुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ पाटीदार नेता न‌ितिन पटेल ने विभागों के आवंटन को लेकर नाराज चल रहे हैं। जिस कारण से उन्होंने अपने कार्यालय का पदभार ग्रहण नहीं किया है। उन्होंने इसके लिए बीजेपी हाईकमान को 3 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है। इतना ही नहीं पटेल ने कैबिनेट से इस्तीफा देने की बात भी कही है। हालांकि अगले 2-3 दिनों तक वे पार्टी हाईकमान के फैसले का इंतजार करेंगे।

दरअसल नितिन के पास पिछली सरकार में  वित्त, शहरी विकास, उद्योग और राजस्व मंत्रालय था लेकिन इस बार वित्त मंत्रालय सौरभ पटेल को दे दिया गया है। जबकि नितिन पटेल गुरुवार को हुई  पार्टी कैबिनेट की बैठक में  भी देर पहुंचे थे, खबर के अनुसार नाराज नितिन पटेल को मनाने के लिए खुद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी गए थे जिसके बाद वो 5 बजे शुरू होने वाली बैठक में रात नौ बजे पहुंचे थे।

सौरभ को मंत्रालय मिलने से हैं नितिन नाराज

दरअसल नितिन पटेल की जगह वित्त मंत्रालय सौरभ पटेल को दे दिया गया है। जिस कारण से नितिन नाराज बताए जा रहे हैं। वित्त मंत्रालय पिछली आनंदीबेन पटेल और विजय रुपाणी की सरकार में नितिन पटेल के पास था। पीडब्लूडी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, स्वास्थ्य शिक्षा, नर्मदा, कल्पसर और पाटनगर योजना मंत्रालय दिए गए हैं। ऐसे में देखना होगा अगर पार्टी ने नितिन की मांगे नहीं मानीं तो क्या वह वाकई पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।

Web Title: deputy chief minister ultimatum of resignation to cm roopani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे