शादी के बाद प्रेमिका के ससुराल में चोरी-छिपे पहुंचा प्रेमी, भगाने के प्रयास में ससुराल वालों ने पकड़ा, पीट-पीटकर कर मार डाला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 25, 2020 19:18 IST2020-12-25T19:12:36+5:302020-12-25T19:18:31+5:30

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल के देवरिया जिले युवक को प्रेम प्रसंग के कारण जान ले ली। वह प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल गया हुआ था।

Deoria lover beaten to death by girlfriend husband Gorakhpur marriage uttar pradesh murder | शादी के बाद प्रेमिका के ससुराल में चोरी-छिपे पहुंचा प्रेमी, भगाने के प्रयास में ससुराल वालों ने पकड़ा, पीट-पीटकर कर मार डाला

पंकज की प्रेमिका बिहार के सीवान जिले की रहने वाली है।

Highlightsपंकज की योजना अपनी प्रेमिका को साथ लेकर वहां से भागकर कहीं चले जाने की थी।शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने पंकज को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।गंभीर हालत के मद्देनजर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

देवरियाः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल के देवरिया जिले प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

देवरिया के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव में पंकज नामक युवक अपने दो-तीन साथियों के साथ अपनी प्रेमिका के ससुराल में चोरी-छिपे घुस गया था और उसकी योजना अपनी प्रेमिका को साथ लेकर कहीं चले जाने की थी।

उन्होंने बताया कि पंकज की प्रेमिका के पति विकास पांडे और उसके परिवार के लोगों ने पंकज को देखा और उसका विरोध किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान हुई हाथापाई में विकास और उसका पिता जितेंद्र घायल हो गए। मिश्र ने बताया कि शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने पंकज को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंकज को ग्रामीणों से छुड़ाकर भाटपार रानी स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां से उसे गंभीर हालत के मद्देनजर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मिश्र ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, बलवा और आपराधिक साजिश के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पंकज की प्रेमिका बिहार के सीवान जिले की रहने वाली है और गत आठ दिसंबर को उसका विकास के साथ विवाह हुआ था।

सरकारी हैंडपंप छूने के विवाद में दलित की पिटाई की

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव के शंकरपुरवा मजरे में शुक्रवार सुबह सरकारी हैंडपंप को कथित रूप से 'छूने' को लेकर हुए विवाद में एक दलित व्यक्ति की पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

बिसंडा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, "यह विवाद पिछले दो माह से चल रहा था। पुलिस कई बार मौके पर पहुंच कर मामले को सुलझा चुकी है, लेकिन आज सुबह दलित परिवार का मुखिया रामचन्द्र रैदास (45) यादव बिरादरी की बस्ती में लगे सरकारी हैंडपंप में पानी भरने गया, तभी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई। "

उन्होंने बताया कि "पीड़ित की प्राथमिकी दर्जकर उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।" रामचन्द्र ने बताया कि "हमलावरों ने दो माह पूर्व भी सरकारी हैंडपंप से पानी भरने में रोक लगा दी थी, मगर उपजिलाधिकारी अतर्रा के हस्ताक्षेप पर पुलिस ने विवाद शांत करवा दिया था।" रामचंद्र क अनुसार आज सुबह करीब आठ बजे जब वह पीने का पानी भरने गया तो रामदयाल यादव के परिवार के लोगों ने हैंडपंप 'छू' लेने का आरोप लगाकर झगड़ा करने लगे और बाद में लाठी से मारकर घायल कर दिया।

Web Title: Deoria lover beaten to death by girlfriend husband Gorakhpur marriage uttar pradesh murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे