Deoghar Ropeway: "जय हनुमान...जय गोबिन्दों", हादसे के दौरान सैलानियों ने कुछ यूं याद किया भगवान को, लाइव कैमरे में कैद हुआ एक्सीडेंट का डरावना मन्जर

By आजाद खान | Published: April 14, 2022 11:22 AM2022-04-14T11:22:47+5:302022-04-14T11:25:09+5:30

Deoghar Ropeway: इस 1मिनट 17 सेकेंड के वीडियो में हादसे के दोनों सिन कवर हुआ है। वीडियो में यह देखा गया है कि हादसे के बाद लोग कैसे डर के मारे चिख और चिल्ला रहे हैं।

Deoghar Ropeway Jai Hanuman Jai Gobindo during accident tourists remembered God accident scary scene captured live jharkhand high court | Deoghar Ropeway: "जय हनुमान...जय गोबिन्दों", हादसे के दौरान सैलानियों ने कुछ यूं याद किया भगवान को, लाइव कैमरे में कैद हुआ एक्सीडेंट का डरावना मन्जर

फोटो सोर्स; स्क्रीन ग्रैब

Highlightsदेवघर रोपवे हादसे का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में हादसे के पहले और बाद के सिन देखने को मिले हैं। इस वीडियो में यह भी देखा गया है कि कैसे लोग हादसे के समय डर के मारे चिख रहे हैं।

Deoghar Ropeway:  झारखंड (Jharkhand) के देवघर में हुए रोपवे हादसे (Deoghar Ropeway Accident) से ठीक पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पुरुषोत्तम केशरी नामक एक शख्स ने ट्विटर पर अपलोड किया है जिसे इस घटना का वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो में हादसे से पहले और उसके बाद के सिन को दिखा जा सकता हैं। बताया जा रहा है कि रोपवे का आंनद लेने के एक सैलानी यह वीडियो बना रहा था जो हादसे में तबदील हो गया था। हादसे के बाद भी वीडियो रिकॉर्ड होता रहा है और सैलानियों की चिंख और चिल्लाहट साफ सुनाई दे रही है। आपको बता दें कि रविवार को हुए इस रोपवे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में फंसे लोगों को बचाने के लिए कई एजेंसियों ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया था लेकिन फिर भी तीन लोगों की जान नहीं बच पाई थी। 

हादसे का मन्जर कैमरे में हुआ लाइव कैद

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे सैलानी ट्रॉली में सवार होकर रोपवे का मजा ले रहे हैं। इसी दौरान कुछ तकनीकि कारणों की वजह से दो ट्रॉलियों के बीच अचानक टकराव हो गया जो बाद में एक बड़े हादसे का रुप ले लिया था। वीडियो में यह देखा गया है कि हादसे के तुरंत बाद वीडियो रिकॉर्ड कर रहा मोबाइल नीचे गिर जाता है और सैलानियों की चिखने और चिल्लाने की आवाजे सुनाई देनी लगती है। सैलानियों के जय हनुमान और जय गोबिन्दों कहने की बात भी सुनाई दे रही है। करीब 1 मिनट 17 सेकेंड के इस वीडियो में जिंदगी और मौत के दोनों मन्जर को रिकॉर्ड किया गया है। 

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

इस हादसे में फंसे लोगों को निकालने के लिए आइटीबीपी के 50 और NDRF के 70 जवानों के साथ वायुसेना के 5 हेलीकाप्टरों का सहारा लिया गया था। इसके अलावा भी कुछ और अधिकारी थे जिनकी मदद ली गई थी। आपको बता दें कि झारखंड की सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का एलान किया है। वही इस मामले के झारखंड हाई कोर्ट तक भी पहुंचने की बात सामने आ रही है। 

Web Title: Deoghar Ropeway Jai Hanuman Jai Gobindo during accident tourists remembered God accident scary scene captured live jharkhand high court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे