वोट मांगने रोजाना दिल्ली से बंगाल आ रहे बाहरियों को नकार दीजिये: अभिषेक बनर्जी

By भाषा | Updated: March 26, 2021 22:52 IST2021-03-26T22:52:06+5:302021-03-26T22:52:06+5:30

Deny outsiders coming to Bengal from Delhi every day to seek votes: Abhishek Banerjee | वोट मांगने रोजाना दिल्ली से बंगाल आ रहे बाहरियों को नकार दीजिये: अभिषेक बनर्जी

वोट मांगने रोजाना दिल्ली से बंगाल आ रहे बाहरियों को नकार दीजिये: अभिषेक बनर्जी

तलडांगरा (पश्चिम बंगाल), 26 मार्च तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनाव 'बाहरियों' को खारिज करने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उन 'बाहरियों' को नकार दें जो दिल्ली से दैनिक यात्रियों की तरह पश्चिम बंगाल आ रहे हैं।

चुनाव में 'बंगाली गौरव' को मुद्दा बनाने वाली टीएमसी भाजपा पर ''बाहरी लोगों की पार्टी'' होने का ठप्पा लगाने की कोशिश करती रही है क्योंकि उसके शीर्ष नेता दूसरे राज्यों से संबंध रखते हैं।

बनर्जी ने कहा, ''दैनिक यात्री दावा कर रहे हैं कि 'सोनार बांग्ला' बनाएंगे, पर वे सुनहरा गुजरात, मध्य प्रदेश क्यों नहीं बना पाए? ''

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने यहां बांकुड़ा जिले में एक चुनावी रैली में कहा कि प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भाजपा के वास्ते प्रचार करने के लिये रोजाना दिल्ली से राज्य में आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ''भाजपा के पास अपने उम्मीदवार नहीं हैं, लिहाजा वह टीएमसी से लोगों को बाहर निकाले जाने का इंतजार कर रही है ताकि उन्हें उम्मीदवार बना सके।''

बनर्जी ने कहा कि इस चुनाव में बाहरियों को नकार दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deny outsiders coming to Bengal from Delhi every day to seek votes: Abhishek Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे