केरल विधानसभा में शिक्षा मंत्री के खिलाफ बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन
By भाषा | Updated: August 2, 2021 13:18 IST2021-08-02T13:18:14+5:302021-08-02T13:18:14+5:30

केरल विधानसभा में शिक्षा मंत्री के खिलाफ बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन
तिरुवनंतपुरम, दो अगस्त कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के सदस्यों ने 2015 में विधानसभा में हंगामा से संबंधित एक मामले में सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी के इस्तीफे की मांग की।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जैसे ही मंत्री ने बोलना शुरू किया विपक्षी सदस्य अपनी सीट से उठ गए और ‘‘इस्तीफा दो और बाहर जाओ’’ के नारे लगाने लगे। विपक्षी सदस्यों ने उनके विरोध में नारे लिखे बैनर और तख्तियां दिखाईं।
उच्चतम न्यायालय के पिछले सप्ताह वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के नेताओं के खिलाफ सरकार की एक याचिका खारिज किए जाने के बाद पहली बार मंत्री सदन में आए थे। इस याचिका में छह साल पहले सदन में हुए हंगामे के संबंध में शिवनकुट्टी समेत छह विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामला वापस लेने का अनुरोध किया गया था।
बैनर में शिक्षा मंत्री को हटाने की मांग करते हुए लिखा था कि ‘‘मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल से शिक्षा मंत्री को हटाने की तैयारी करनी चाहिए, जो मामले में सुनवाई का सामना कर रहे हैं।’’ हालांकि नारेबाजी के बीच मंत्री ने बोलना जारी रखा और सदस्यों के सवालों का जवाब दिया।
मामले में हस्तक्षेप करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश ने विपक्षी सदस्यों को सचेत किया कि सदन में बैनर और तख्तियां दिखाना विधानसभा नियमों का उल्लंघन है। 2015 में केरल विधानसभा में हंगामे पर उच्चतम न्यायालय का फैसला दोबारा चुनी गई महज दो महीने पुरानी पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार के लिए झटका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।