तेज ठंड और बारिश के बावजूद भी चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी

By भाषा | Published: January 3, 2021 01:48 PM2021-01-03T13:48:25+5:302021-01-03T13:48:25+5:30

Demonstration of farmers on the shout border continues despite heavy cold and rain | तेज ठंड और बारिश के बावजूद भी चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी

तेज ठंड और बारिश के बावजूद भी चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी

नोएडा (उप्र), तीन जनवरी केन्द्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन रविवार को भी जारी रहा और कड़कड़ाती ठंड और बारिश के बावजूद किसान दिल्ली सीमा पर डटे हुए हैं।

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने सुबह बारिश से बचने के लिए टेंट में और ट्रॉली के नीचे शरण ली।

वहीं दलित प्रेरणा स्थल पर अपने साथियों के साथ धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने कहा कि सरकार और मौसम चाहे किसानों पर जितना भी सितम ढा ले, उनका हौसला डिगने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demonstration of farmers on the shout border continues despite heavy cold and rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे