पंचकूला में एक कार्यक्रम में खट्टर के आगमन से पहले किसानों का प्रदर्शन
By भाषा | Updated: June 20, 2021 19:16 IST2021-06-20T19:16:17+5:302021-06-20T19:16:17+5:30

पंचकूला में एक कार्यक्रम में खट्टर के आगमन से पहले किसानों का प्रदर्शन
पंचकूला, 20 जून हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे, जिससे कुछ ही घंटे पहले किसानों के एक समूह ने वहां एकत्रित होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को एहतियातन हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने कहा कि खट्टर यहां थपली नेचर कैंप में एक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन करने वाले थे, इससे पहले ही काले झंडे साथ लाए किसानों ने नये कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और कार्यक्रम स्थल के निकट पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने का प्रयास किया।
पुलिस ने कहा कि इनमें से एक छोटे समूह ने कैंप के निकट लगे पुलिस अवरोधक पार करने की कोशिश की। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे सड़क पर बैठ गए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों को पुलिस बस में डालकर एहतियातन हिरासत में ले लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।