चिल्ला बॉर्डर, दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का प्रदर्शन जारी

By भाषा | Updated: January 12, 2021 13:25 IST2021-01-12T13:25:35+5:302021-01-12T13:25:35+5:30

Demonstration of farmers at shout border, Dalit inspiration site | चिल्ला बॉर्डर, दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का प्रदर्शन जारी

चिल्ला बॉर्डर, दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का प्रदर्शन जारी

नोएडा (उप्र), 12 जनवरी केंद्र के नए कृषि विधेयकों के खिलाफ यहां चिल्ला रेगुलेटर बॉर्डर एवं दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा।

दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने कहा कि किसान उच्चतम न्यायालय के अलावा सड़क पर भी अपने हक के लिए शांति पूर्वक लड़ाई लड़ रहा है और नए कृषि बिलों के निरस्त होने तक धरना जारी रहेगा।

चिल्ला रेगुलेटर बॉर्डर पर भी भारतीय किसान यूनियन (भानु) का धरना मंगलवार भी जारी रहा।

भाकियू (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप ने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demonstration of farmers at shout border, Dalit inspiration site

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे