लाइव न्यूज़ :

डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी जूस चढ़ानेवाले अस्पताल पर बुलडोजर चलाने का आदेश, विध्वंस का नोटिस जारी किया गया

By अनिल शर्मा | Updated: October 26, 2022 12:27 IST

मामला दो हफ्ते पहले का है जब प्रयागराज जिले में डेंगू के एक मरीज को प्लेटलेट्स की जगह कथित रूप से मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी। मरीज की मौत के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देविकास प्राधिकरण ने अस्पताल को गिराने का नोटिस जारी किया है।जूस चढ़ाने के बाद डेंगू के मरीज की मौत हो गई थी।अधिकारियों शुक्रवार तक अस्पताल को खाली करने का आदेश दिया है।

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी जूस चढ़ाने वाले निजी अस्पताल पर अब बुलडोजर चलेगा। विकास प्राधिकरण ने उस अस्पताल (ग्लोबल अस्पताल) को गिराने का नोटिस जारी किया है जहां इलाज के दौरान डेंगू के एक मरीज की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों का आरोप था कि मरीज को प्लेटलेट्स की जगह ड्रिप में मौसम्बी जूस चढ़ाया गया। अस्पताल को अब विध्वंस का नोटिस मिला है। पत्र के मुताबिक अस्पताल का निर्माण बिना अनुमति कराया गया। 

अधिकारियों शुक्रवार तक अस्पताल को खाली करने का आदेश दिया है। नोटिस में कहा गया है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण से अपेक्षित अनुमति प्राप्त किए बगैर भवन का निर्माण कराया गया है, जिसके लिए पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और अपना पक्ष रखने के लिए सुनवाई का अवसर दिया गया था।

नोटिस के मुताबिक, सुनवाई की तिथि पर उपस्थित नहीं होने और स्वामित्व संबंधित अभिलेख व शमन मानचित्र प्रस्तुत नहीं करने के कारण ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया है। भवन में स्थित अस्पताल को 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तक खाली करने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इस अस्पताल में कथित तौर पर मौसमी का जूस चढ़ाने से मरीज प्रदीप पांडेय की हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे शहर के दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।

पिछले सप्ताह प्रारंभिक जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था। ऐसे मामले में लिप्त 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी अलग-अलग ब्लड बैंकों से प्लाज्मा लेकर पाउच में डालकर प्लेटलेट के तौर पर प्लाज्मा बेचता था।

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के बाद गिरफ्तारियां की गईं। आरोपी के कब्जे से कुछ नकली प्लेटलेट पाउच जब्त किए गए। पांडे ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले अवैध तरीके से रक्त की आपूर्ति करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

मामला दो हफ्ते पहले का है जब प्रयागराज जिले में डेंगू के एक मरीज को प्लेटलेट्स की जगह कथित रूप से मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी। मरीज की मौत के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के ट्वीट और उनके आदेश पर जिला प्रशासन हरकत में आया। प्रशासन ने उस अस्पताल को सील कर दिया गया, जहां मरीज को कथित तौर पर मौसम्बी का जूस चढ़ाया गया था।

अधिकारियों के मुताबिक मरीज प्रदीप पांडेय की हालत बिगड़ने के बाद उसे शहर के दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।  निजी अस्पताल के मालिक ने दावा किया था कि प्लेटलेट्स किसी अन्य चिकित्सा केंद्र से लाए गए थे और तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने के बाद मरीज को दिक्कत होने लगी थी।

टॅग्स :प्रयागराजहिंदी समाचारउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत