भाजपा की निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग, ज्ञापन सौंपा

By भाषा | Updated: December 3, 2020 21:25 IST2020-12-03T21:25:08+5:302020-12-03T21:25:08+5:30

Demand for BJP's fair election, memo submitted | भाजपा की निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग, ज्ञापन सौंपा

भाजपा की निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग, ज्ञापन सौंपा

जयपुर, तीन दिसंबर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में नगर निकाय व बाकी पंचायती राज चुनाव निष्पक्ष कराने की मांग की है। पार्टी की ओर से बृहस्पतिवार को इस बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा व राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को पाबंद करने की मांग की है ताकि धौलपुर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में नगरपालिका चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सकें।

साथ ही ज्ञापन में मांग की गयी है कि चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से हों, इसके लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी को वहां नियुक्त किया जाए।

उल्लेखनीय है कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चौथे और अंतिम चरण के लिए मतदान पांच दिसंबर को होना है। उसके बाद नगर निकाय चुनाव होने हैं।

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सीकर सहित विभिन्न जिलों में पंचायतीराज व निकाय चुनावों के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस गहलोत सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर किया जा रहा हैl

पूनियां ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि कांग्रेस की खिसकती जमीन से बौखलाई राज्य की गहलोत सरकार पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand for BJP's fair election, memo submitted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे