परिसीमन आयोग मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेगा

By भाषा | Updated: July 5, 2021 22:40 IST2021-07-05T22:40:49+5:302021-07-05T22:40:49+5:30

Delimitation Commission will reach Jammu and Kashmir on a four-day visit on Tuesday | परिसीमन आयोग मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेगा

परिसीमन आयोग मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेगा

श्रीनगर, पांच जुलाई न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजन प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में परिसीमन आयोग मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेगा और नेताओं, नागरिक समाज के समूहों और अन्य से बातचीत करेगा ताकि जम्मू-कश्मीर में नए विधानसभा क्षेत्र बनाने पर आवश्यक सूचनाएं इकट्ठा कर सके। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

जम्मू-कश्मीर के आठ राजनीतिक दलों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 24 जून को हुई बैठक के एक पखवाड़े के अंदर आयोग का दौरा हो रहा है।

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर नेशनल कांफ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), माकपा और नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) सहित सभी बड़े राजनीतिक दलों ने आयोग के सदस्यों से मिलने के बारे में अभी निर्णय नहीं किया है।

पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) ने सोमवार को कहा कि आयोग की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त निर्णय नहीं किया गया है और यह पार्टियों पर छोड़ दिया गया है कि वे भाग लेना चाहते हैं अथवा नहीं।

आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश के दौरे में सभी राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं जम्मू-कश्मीर के पंजीकृत दलों को अलग-अलग बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delimitation Commission will reach Jammu and Kashmir on a four-day visit on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे