दिल्ली का टीका भंडार चार दिनों तक चलेगा: बुलेटिन

By भाषा | Updated: July 29, 2021 21:00 IST2021-07-29T21:00:41+5:302021-07-29T21:00:41+5:30

Delhi's vaccine stock will last for four days: Bulletin | दिल्ली का टीका भंडार चार दिनों तक चलेगा: बुलेटिन

दिल्ली का टीका भंडार चार दिनों तक चलेगा: बुलेटिन

नयी दिल्ली, 29 जुलाई दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को कोविड टीकाकरण बुलेटिन जारी कर बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 रोधी टीकों का केवल चार दिन का भंडार है।

बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह तक, कोवैक्सीन और कोविशील्ड का उपलब्ध भंडार क्रमशः 2,17,030 और 6,09,610 खुराक था।

बुलेटिन में कहा गया है कि पहली खुराक के लिए केवल 20 प्रतिशत कोवैक्सीन भंडार का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसकी मात्रा सीमित है और आपूर्ति का चक्र अनियमित है।

बुलेटिन में कहा गया है कि दूसरी खुराक के लिए कोविशील्ड का उपयोग केवल 31 जुलाई तक किया जा सकता है, क्योंकि भंडार सीमित है और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के कई लोग आने वाले हफ्तों में टीके की दूसरी खुराक लेंगे। कुल मिलाकर, दिल्ली सरकार को अब तक टीके की 97,36,740 खुराकें मिल चुकी हैं, जिनमें से 24,18,670 खुराक कोवैक्सीन और शेष कोविशील्ड की हैं।

बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को कोविशील्ड की 1,60,070 खुराक भंडार में शामिल की गई।

दिल्ली में टीके की 98,37,195 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें निजी अस्पतालों में दी गईं खुराकें भी शामिल हैं। 73,36,519 लोगों को पहली जबकि 25,00,676 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। बुधवार को 57,752 टीके लगाए गए। इनमें से 11,593 लोगों को पहली जबकि 46,159 को दूसरी खुराक दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's vaccine stock will last for four days: Bulletin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे