दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में सात कोरोना योद्धाओं को किया था आमंत्रित 

By भाषा | Published: August 16, 2020 05:42 AM2020-08-16T05:42:58+5:302020-08-16T05:42:58+5:30

मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित लोगों से कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन करने को कहा। समारोह में आमंत्रित एलएनजेपी अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारी सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री के शब्द उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगे। 

Delhi's CM Kejriwal invited seven Corona warriors for Independence Day celebrations | दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में सात कोरोना योद्धाओं को किया था आमंत्रित 

फाइल फोटो

Highlights मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में सात कोरोना योद्धाओं को आमंत्रित किया।केजरीवाल ने अपने संबोधन में कोरोना योद्धाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए कार्य किया है।

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में सात कोरोना योद्धाओं को आमंत्रित किया और महामारी के दौरान किए गए उनके कार्य की सराहना की। केजरीवाल ने अपने संबोधन में कोरोना योद्धाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए कार्य किया है। 

मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित लोगों से कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन करने को कहा। समारोह में आमंत्रित एलएनजेपी अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारी सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री के शब्द उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगे। 

वहीं, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी हृदेश कुमार ने कहा कि यह उनके लिए एक सुखद क्षण था। समारोह में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल प्रदीप चौहान को भी आमंत्रित किया गया। 

उन्होंने कहा, ‘‘जब मुख्यमंत्री ने हमारी सराहना की और लोगों ने जब हमारे लिए ताली बजाई तो मुझे गर्व की अनुभूति हुई। मैं कहना चाहूंगा कि लोग ईमानदारी से काम करें और कोरोना वायरस के खिलाफ पर्याप्त सावधानी बरतें।’’ 

मध्य जिले के एडीएम राजीव सिंह परिहार को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया जिनकी प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए सराहना की गई। जीटीबी अस्पताल में कैट्स एंबुलेंस सेवा के चालक तेज बहादुर, दक्षिण दिल्ली नगर निगम के सफाई निरीक्षक अशोक कुमार और सिविल डिफेंस स्वयंसेवी दीनानाथ यादव को भी समारोह में आमंत्रित किया गया और उनकी सराहना की गई। 

Web Title: Delhi's CM Kejriwal invited seven Corona warriors for Independence Day celebrations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे