दिल्ली हिंसा की आग में जला BSF जवान का घर, पसीजा नवीन पटनायक का दिल, मोहम्मद अनीस को दी 10 लाख रुपये की मदद

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: March 1, 2020 01:24 PM2020-03-01T13:24:42+5:302020-03-01T13:45:26+5:30

जवान के घर के जलने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का दिल पसीजा है। नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस को 10 लाख रुपये की मदद दी।

Delhi Violence: Odisha CM Naveen Patnaik sanctions relief of Rs 10 lakhs to BSF Constable Mohd Anees | दिल्ली हिंसा की आग में जला BSF जवान का घर, पसीजा नवीन पटनायक का दिल, मोहम्मद अनीस को दी 10 लाख रुपये की मदद

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस के घर को भी दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया था। नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस को 10 लाख रुपये की मदद दी।

दिल्ली हिंसा में जान और माल की भारी हानि हुई। इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस के घर को भी दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया था। जवान के घर के जलने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का दिल पसीजा है। नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस को 10 लाख रुपये की मदद दी।

मोहम्मद अनीस फिलहाल बीएसएफ की नौवीं बटालियन में काम कर रहे हैं। उनकी तैनाती ओडिशा के मलकानगिरि में हैं, जोकि एक नक्सल प्रभावित इलाका है। 

बता दें संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए है। कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। हिंसा में भारी संख्या में घरों को घरों और वाहनों का नुकसान भी हुआ है। शनिवार (29 फरवरी) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के कार्यों की समीक्षा की और पीड़ितों को फौरी तौर पर 25 हजार रुपये मदद की घोषणा की। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ितों के परिजनों को दिल्ली सरकार द्वारा मुआवजा देने का काम रविवार से ही शुरू किया जाना था। 

इससे पहले गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दिल्ली सरकार 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि जिन लोगों के घर जला दिये गए हैं उन्हें 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी। 

Web Title: Delhi Violence: Odisha CM Naveen Patnaik sanctions relief of Rs 10 lakhs to BSF Constable Mohd Anees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे