लाइव न्यूज़ :

Delhi Violence: कपिल मिश्रा ने कहा- हिंसा भयानक और कई दिनों की तैयारी से हुई, इस बार नहीं मनाऊंगा होली 

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 2, 2020 09:33 IST

Delhi Violence: बीते दिन गोकलपुरी और शिव विहार इलाके के नाले से चार और शव बरामद किए गए। हालांकि पुलिस के अनुसार यह स्पष्ट नहीं कि शवों का संबंध दंगों से है या नहीं। प्रशासन ने मौतों के आंकड़ों को जारी नहीं किया है। 

Open in App
ठळक मुद्देउत्तरपूर्व दिल्ली में हुई हिंसा के एक हफ्ते बाद स्थिति शांत पर तनावपूर्ण बनी हुई दिखाई दे रही है। इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह दंगा पीड़ितों के परिवार से मिलेंगे और इस बार होली नहीं मनाएंगे। 

उत्तरपूर्व दिल्ली में हुई हिंसा के एक हफ्ते बाद स्थिति शांत पर तनावपूर्ण बनी हुई दिखाई दे रही है। इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा पर हिंसा भड़काने के आरोप लगे और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की लगातार मांग की जा रही है। इस बीच कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह दंगा पीड़ितों के परिवार से मिलेंगे और इस बार होली नहीं मनाएंगे। 

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 'मैं दंगा पीड़ित परिवारों से मिल रहा हूं, हिंसा भयानक और कई दिनों की तैयारी से हुई दिखती है, साफ दिखता हैं पेट्रोल बम, एसिड, पत्थर, हथियार हफ्तों से इकट्ठे रखे थे, सुनियोजित हत्याएं हुई और संपत्तियां जलाई गईं, मैं इस बार होली नहीं मनाऊंगा, राहत और सहायता के काम में लगा रहूँगा।' 

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) से पार्षद ताहिर हुसैन के छत पर भारी संख्या में पत्थर और पेट्रोल बम मिले थे। ताहिर हुसैन पर आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोप लगे हैं और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। आरोप लगने के बाद आप ने ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार से अबतक खुफिया विभाग के कर्मचारी अंकित सहित कई दंगा पीड़ितों के शव नाले से बरामद किए गए हैं। 

मैं दंगा पीड़ित परिवारों से मिल रहा हूँहिंसा भयानक और कई दिनों की तैयारी से हुई दिखती हैसाफ दिखता हैं पेट्रोल बम, एसिड, पत्थर, हथियार हफ़्तों से इकट्ठे रखे थेसुनियोजित हत्याएं हुई और संपत्तियां जलाई गईमैं इस बार होली नहीं मनाऊंगाराहत और सहायता के काम में लगा रहूँगा— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 2, 2020

 

इधर, बीते दिन गोकलपुरी और शिव विहार इलाके के नाले से चार और शव बरामद किए गए। हालांकि पुलिस के अनुसार यह स्पष्ट नहीं कि शवों का संबंध दंगों से है या नहीं। प्रशासन ने मौतों के आंकड़ों को अद्यतन नहीं किया है। 

उधर, उत्तर पूर्व दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों ने नकदी संकट की शिकायत की है क्योंकि दंगों के बाद से इलाके बैंक और एटीएम बंद पड़े हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने मामले में अबतक 254 प्राथमिकी दर्ज की है और 903 लोगों को हिरासत में लिया है या गिरफ्तार किया है। शस्त्र कानून के तहत 41 मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि गत तीन दिन में उत्तरपूर्वी दिल्ली में किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।

पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब हिंसा की झूठी खबर फैली। इसके चलते दिल्ली मेट्रों ने भी बिना कारण बताए सात स्टेशनों को बंद कर दिया। हालांकि, पुलिस ने तुरंत इसका खंडन किया और लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की। 

टॅग्स :दिल्ली हिंसाकैब प्रोटेस्टकपिल मिश्रभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शाहीन बाग़ प्रोटेस्टजाफराबाद हिंसादिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारतNational Herald case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत