दिल्ली हिंसा: कोर्ट ने जामिया के छात्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2020 07:53 PM2020-04-15T19:53:33+5:302020-04-15T19:53:33+5:30

जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) ने हैदर की गिरफ्तारी की निंदा की और उसकी तुरंत रिहाई की मांग की। जेसीसी में जामिया के पूर्व छात्र और मौजूदा छात्र शामिल हैं।

Delhi violence: Court sent Jamia student to 14-day judicial custody, accused of conspiring to incite communal riots | दिल्ली हिंसा: कोर्ट ने जामिया के छात्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश का आरोप

उत्तर पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी को सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे, जिनमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी

Highlightsजामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया । छात्र पर सांप्रदायिक दंगे भड़काने का आरोप है

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया । मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रोहित गुलिया ने पीएचडी के छात्र और राजद की युवा इकाई के दिल्ली प्रदेश प्रमुख मीरान हैदर (35) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हैदर के वकील अकरम खान ने बताया कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़के दंगे से संबंधित मामले में हैदर की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने पहले हैदर को नौ दिन की हिरासत में भेजा था क्योंकि पुलिस ने कहा था कि उसे मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने की जरुरत है।

राज्यसभा सदस्य और राजद नेता मनोज झा ने पहले ट्वीट किया था, " दिल्ली पुलिस ने उसे जांच के लिए बुलाया था और ऊपर से आदेश मिलने पर मीरान हैदर को गिरफ्तार कर लिया, जो कोरोना वायरस महामारी के समय में लोगों की मदद कर रहा है। " जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) ने हैदर की गिरफ्तारी की निंदा की और उसकी तुरंत रिहाई की मांग की। जेसीसी में जामिया के पूर्व छात्र और मौजूदा छात्र शामिल हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी को सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे, जिनमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी और करीब 200 लोग जख्मी हुए थे। 

Web Title: Delhi violence: Court sent Jamia student to 14-day judicial custody, accused of conspiring to incite communal riots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे