दिल्ली हिंसा: कम्युनिस्ट पार्टी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, शांति कायम करने में मदद की पेशकश, सर्वदलीय बैठक की मांग की

By भाषा | Published: February 28, 2020 05:53 AM2020-02-28T05:53:42+5:302020-02-28T05:53:42+5:30

उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 34 लोगों की जान चली गयी है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Delhi violence: Communist Party writes to Kejriwal, offers help in maintaining peace, demands all-party meeting | दिल्ली हिंसा: कम्युनिस्ट पार्टी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, शांति कायम करने में मदद की पेशकश, सर्वदलीय बैठक की मांग की

दिल्ली हिंसा: कम्युनिस्ट पार्टी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, शांति कायम करने में मदद की पेशकश, सर्वदलीय बैठक की मांग की

Highlightsहुसैन ने आईबी कर्मचारी के परिवार के आरोपों से इनकार किया है। करात और तिवारी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने शांति और सद्भाव की अपील के साथ घर घर जाना भी शुरू कर दिया है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली में शांति बहाल करने की उनकी कोशिश में मदद की पेशकश की और उनसे शहर में ‘ एकजुट होकर सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए’ सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपील की।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 34 लोगों की जान चली गयी है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात और पार्टी की प्रदेश इकाई के सचिव के एम तिवारी द्वारा केजरीवाल को लिखे गये पत्र में कहा गया है, ‘‘ हम आपको दिल्ली में शांति एवं सांप्रदायिक सद्भाव लाने की कोशिश में अपनी पार्टी के सहयोग का आश्वासन देते हुए यह पत्र लिख रहे हैं।’’

पत्र में कहा गया है, ‘‘ हम आपसे तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाने का अनुरोध करते हैं ताकि यह तय किया जा सके कि हम कैसे एकजुट होकर राजधानी में सांप्रदायिक सद्भाव और शांति सुनिश्चित कर सकते हैं।’ करात और तिवारी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने शांति और सद्भाव की अपील के साथ घर घर जाना भी शुरू कर दिया है।

दोनों ने दिल्ली के सतारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की भी मांग की जिनका इस हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो के एक कर्मचारी की हत्या के पीछे कथित रूप से हाथ है। हुसैन ने आईबी कर्मचारी के परिवार के आरोपों से इनकार किया है। 

Web Title: Delhi violence: Communist Party writes to Kejriwal, offers help in maintaining peace, demands all-party meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे