दिल्ली हिंसाः सीएम केजरीवाल बोले, कितने दुकानें जली, कितने घर जले, कल तक मिल जाएगी जानकारी, 25 हजार रुपये की मदद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 29, 2020 06:52 PM2020-02-29T18:52:19+5:302020-02-29T18:52:19+5:30

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक की है। हमारा पहला लक्ष्य लोगों की जिंदगी सामान्य हो, हिंसा की अब कोई ख़बर नहीं आ रही, आपस में सभी समुदायों के बीच भाईचारा कायम हो यही हमारा लक्ष्य है।

Delhi violence CM Arvind Kejriwal We have received around 69 forms till now for the ex-gratia | दिल्ली हिंसाः सीएम केजरीवाल बोले, कितने दुकानें जली, कितने घर जले, कल तक मिल जाएगी जानकारी, 25 हजार रुपये की मदद

शांति और पुनर्वास के लिए अनेक कदम गिनाये जहां 42 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये।

Highlightsहिंसा से प्रभावित क्षेत्र हैं उनमें हमने SDMs को पहचान करने के लिए कहा गया है कि कितने दुकानें जली, कितने घर जले।केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक दंगा प्रभावित इलाके से 69 फॉर्म मिले हैं। उन्हें कल तक 25 हजार रुपये की मदद मिल जाएगी। 

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक की है। हमारा पहला लक्ष्य लोगों की जिंदगी सामान्य हो, हिंसा की अब कोई ख़बर नहीं आ रही, आपस में सभी समुदायों के बीच भाईचारा कायम हो यही हमारा लक्ष्य है। हिंसा से प्रभावित क्षेत्र हैं उनमें हमने SDMs को पहचान करने के लिए कहा गया है कि कितने दुकानें जली, कितने घर जले। कल तक आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। उन्होंने शांति और पुनर्वास के लिए अनेक कदम गिनाये जहां 42 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि जिन लोगों के घर जला दिये गये उन्हें 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार दंगों से प्रभावित हुए छात्रों को निशुल्क किताबें तथा स्कूली परिधान मुहैया कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी घायल निजी अस्पताल में उपचार कराता है तो उसका सारा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा परिवार के किसी नाबालिग सदस्य को खोने पर पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि, वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 20 हजार रुपये, अनाथ हुए बच्चों को तीन लाख रुपये दिये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आगजनी में नष्ट हुए आवश्यक दस्तावेज फिर से हासिल करने के वास्ते लोगों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि दंगा प्रभावित लोगों के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन सेवाएं चालू हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर पूरी तरह नष्ट हो गये हैं उन्हें पांच लाख रुपये दिये जाएंगे। इनमें एक लाख रुपये किरायेदारों को दिया जाना भी शामिल है।

Delhi CM Arvind Kejriwal on #DelhiViolence: 4 Sub-Divisions got affected during #DelhiViolence & there are about 18 SDMs in these sub-divisions. All of them have inspected their respective areas and they are identifying the houses/shops that got damaged during the violence. https://t.co/cMwxe4VHTs

— ANI (@ANI) February 29, 2020

 

Web Title: Delhi violence CM Arvind Kejriwal We have received around 69 forms till now for the ex-gratia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे