दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और पंजाब में अगले दो दिन भारी बारिश का अनुमान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 17, 2020 04:38 PM2020-08-17T16:38:26+5:302020-08-17T16:39:25+5:30

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वनुमान में बताया है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो-तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

Delhi, Uttarakhand, Punjab and Haryana to receive increased rainfall in the next two days | दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और पंजाब में अगले दो दिन भारी बारिश का अनुमान

दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और पंजाब में अगले दो दिन भारी बारिश का अनुमान

Highlightsभारी बारिश के कारण तेलंगाना के कुछ हिस्सों में जन जीवन प्रभावितमौसम विभाग ने महाराष्ट्र के दो जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज बारिश तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। विभाग ने मंगलवार को राज्य में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने जबकि अधिकांश जगहों पर चमक-गरज के साथ पानी बरसने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार बुधवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड में बारिश का क्रम जारी

उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर रविवार को भी बारिश जारी रही जबकि खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पिथौरागढ दौरा भी रद्द हो गया । राज्य के अधिकतर स्थानों पर रूक—रूक कर लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई मार्ग भूस्खलन के चलते बाधित हो गए हैं ।

Web Title: Delhi, Uttarakhand, Punjab and Haryana to receive increased rainfall in the next two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे