Delhi unlock news: दिल्ली में 7 जून से अनलॉक का दूसरा चरण, फिर पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो, ऑड-इवेन फॉर्मूले पर खुलेंगी मॉल और बाजार की दुकानें

By उस्मान | Published: June 5, 2021 12:30 PM2021-06-05T12:30:33+5:302021-06-05T12:42:48+5:30

दिल्ली में ऑड-इवेन फॉर्मूले पर खुलेंगी मॉल और बाजार की दुकानें

Delhi unlock news: Delhi Metro, Markets, malls to be opened on odd-even basis, says Delhi CM Arvind Kejriwal | Delhi unlock news: दिल्ली में 7 जून से अनलॉक का दूसरा चरण, फिर पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो, ऑड-इवेन फॉर्मूले पर खुलेंगी मॉल और बाजार की दुकानें

दिल्ली सीएम केजरीवाल

Highlightsदिल्ली में अनलॉक का दूसरा चरण सोमवार सेदिल्ली में ऑड-इवेन फॉर्मूले पर खुलेंगी मॉल और बाजार की दुकानें 50 फीसदी स्ट्रेंथ के साथ खुलेंगे ऑफिस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लॉकडाउन खोलने के दूसरे चरण की घोषणा की है। लॉकडाउन खुलने का दूसरा चरण सोमवार यानी 7 जून से शुरू होगा। इस बार मॉल, बाजार और मेट्रो रेल जैसी सेवाओं को शुरू करने का ऐलान किया गया है। दिल्ली में पिछले हफ्ते लॉकडाउन खोलने का काम शुरू हुआ था जिसमें सबसे पहले कंस्ट्रक्शन वर्क और फैक्ट्री खोलने का फैसला लिया गया था।

07 जून से दिल्ली में क्या-क्या खोला जाएगा

- बाजार और मॉल खोले जाएंगे और इन्हें ऑड-इवेन फॉर्मूले के तहत खोला जाएगा जिसका समय सुबह दस बजे से रात 8 बजे तक रहेगा. 
- सरकारी दफ्तर खोले जाएंगे जिसमें ग्रुप ए ऑफिसर सौ फीसदी काम करेंगे और बाकी कर्मचारी 50 फीसदी काम कर सकेंगे. 
- जरूरी कामों में लगे कर्मचारी सौ फीसदी काम करेंगे और यह उनका एचओडी तय करेगा कि किन्हें कितना काम करना है. 
- प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी मैनपावर के साथ खोले जाएंगे. 
- जरूरी चीजों की ऐसी दुकानें जिनका नंबर नहीं है, वो रोजाना खुल सकती हैं.  
- दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खोली जा रही है. 
- ई-कॉमर्स के जरिये सामान बेचने वाली जो प्रक्रिया है वो खोली जाएगी. 

Web Title: Delhi unlock news: Delhi Metro, Markets, malls to be opened on odd-even basis, says Delhi CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे