दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होंगी

By भाषा | Updated: November 9, 2021 21:40 IST2021-11-09T21:40:31+5:302021-11-09T21:40:31+5:30

Delhi University undergraduate first year classes will start from November 22 | दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होंगी

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होंगी

नयी दिल्ली, नौ नवंबर दिल्ली विश्वविद्यालय ने मंगलवार को घोषणा की कि प्रथम वर्ष के स्नातक छात्रों के लिए कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होंगी, जबकि परीक्षा अगले साल मार्च में होगी।

विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है।

कैलेंडर के मुताबिक पहले सेमेस्टर की कक्षायें 22 नवंबर से शुरू होंगी, जबकि परीक्षाएं अगले साल 21 मार्च से 4 अप्रैल तक होंगी । इसमें कहा गया है कि परीक्षा तैयारी का अवकाश अगले साल 11 मार्च से 20 मार्च तक होगा।

दूसरे सेमेस्टर की कक्षायें सात अप्रैल से शुरू होंगी और परीक्षाएं अगले साल 5 अगस्त से 22 अगस्त तक होंगी और छात्रों के लिए अगला नया सत्र अगले साल 26 अगस्त से शुरू होगा।

इस साल एक अक्टूबर को पहली सूची घोषित होने के बाद से 68,800 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi University undergraduate first year classes will start from November 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे