दिल्ली विश्वविद्यालय ने रद्द किया मनोज झा का लेक्चर, नाराज राजद सांसद ने कहा- देश ऐसी संकीर्णता से विश्वगुरू नहीं बनेगा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 30, 2023 03:05 PM2023-08-30T15:05:50+5:302023-08-30T15:08:24+5:30

मनोज झा ने कहा कि सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन (CPDHE) के इस कदम सरकार को जांच करानी चाहिए और पूछना चाहिए कि आखिर क्या वजह है कि मैं लेक्चर नहीं दे सकता।

Delhi University canceled Manoj Jha lecture RJD MP angry demand for investigation | दिल्ली विश्वविद्यालय ने रद्द किया मनोज झा का लेक्चर, नाराज राजद सांसद ने कहा- देश ऐसी संकीर्णता से विश्वगुरू नहीं बनेगा

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा

Highlightsदिल्ली यूनिवर्सिटी ने रद्द किया मनोज झा का लेक्चरनाराज मनोज झा ने की जांच की मांगमनोज झा ने कहा कि मैं खुद से प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाऊंगा

नई दिल्ली: राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उनका लेक्चर रद्द कर दिया है। राजद नेता ने इसके लिए सरकार से जांच की मांग भी है और इसे राजनीतिक भावना से प्रेरित कदम बताया है।

 राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने कहा, "मैं उस यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर हूं। मुझे 18 अगस्त को एक पत्र मिला कि 4 सितम्बर को लेक्चर है। और आज सुबह एक पत्र आया कि आपका लेक्चर रद्द कर दिया गया है। कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है सिर्फ मेरा लेक्चर रद्द हुआ है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन (CPDHE) के इस कदम की जांच की जाए। मैं बहुत आहत हूं।"

मनोज झा ने कहा कि ये पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन था। मनोज झा ने कहा कि मेरी बातें संसद में हो सकती हैं, क्लास में भी हो सकती हैं, यहां तक कि बीजेपी नेताओं को भी मेरे बोलने से दिक्कत नहीं है। लेकिन पता नहीं विश्वविद्यालय को क्या दिक्कत है। 

मनोज झा ने कहा कि सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन (CPDHE) के इस कदम सरकार को जांच करानी चाहिए और पूछना चाहिए कि आखिर क्या वजह है कि मैं लेक्चर नहीं दे सकता। उन्होने कहा कि वहां के शिक्षक मुझे सुनना चाहते थे। ये मेरा अधिकार भी है। लेकिन विश्वविद्यालय को ये नागवार गुजर रहा है, ऐसे नहीं चलेगा। 

नाराज मनोज झा ने कहा कि ऐसे संकीर्ण नजरिए से विश्वगुरू नहीं बन पाइयेगा। उन्होंने कहा कि CPDHE के निदेशक से ये सवाल जरूर पूछा जाना चाहिए कि आखिर क्यों उनका लेक्चर रद्द किया गया। मनोज झा ने कहा कि मैं खुद से प्रधानमंत्री जी के संज्ञान में लाऊंगा।

बता दें कि राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा संसद में अपने तीखे और तर्कशील भाषणों के लिए जाने जाते हैं। बीजेपी सरकार पर मनोज झा ने हाल ही में बीते मानसून सत्र में भी मणिपुर मामले को लेकर तीखा हमला किया था। 

Web Title: Delhi University canceled Manoj Jha lecture RJD MP angry demand for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे