केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के सरकारी बंगले में अनियंत्रित होकर घुसी कैब, दीवार का एक हिस्सा ढहा

By अंजली चौहान | Published: August 24, 2023 01:25 PM2023-08-24T13:25:49+5:302023-08-24T13:29:12+5:30

दिल्ली में एक कैब ड्राइवर ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के आधिकारिक आवास की दीवार में टक्कर मार दी. दुर्घटना के परिणामस्वरूप दीवार के एक हिस्से में छेद हो गया।

delhi Uncontrolled cab entered Union Minister Kiren Rijiju official bungalow a part of the wall collapsed | केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के सरकारी बंगले में अनियंत्रित होकर घुसी कैब, दीवार का एक हिस्सा ढहा

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsनई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के घर की दीवार में एक शख्स ने कार घुसा दी।कैब ड्राइवर नूंह का रहने वाला पूछताछ के बाद ड्राइवर को छोड़ दिया गया

नई दिल्ली: केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास में एक कैब ड्राइवर अनियंत्रित होकर घुस गया। तेज रफ्तार कैब से टक्कर लगने के कारण बगले की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के फौरन बाद ही पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को फौरन पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि, कुछ देर की पूछताछ के बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर को छोड़ दिया।

केंद्रीय मंत्री रिजिजू कृष्णा मेनन मार्ग स्थित सरकारी बंगले में रहते हैं और आज उनके बंगले के साथ जाने वाली सड़क पर कैब ड्राइवर की बस से टक्कर हो गई थी।

बस से टकराने के बाद ड्राइवर रहीम खान ने नियंत्रण खो दिया और कैब कृष्ण मेनन मार्ग पर किरेन रिजिजू के आवास की दीवार से जा टकराई, जिसके बाद कैब दीवार से टकरा गई। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी सुरक्षित है और कैब ड्राइवर भी सही-सलामत है। 

नूंह का रहने वाला कैब ड्राइवर 

हादसे के बाद दिल्ली पुलिस ने जवानों ने जैसे ही कैब ड्राइवर को पकड़ा तो उससे पूछताछ शुरू कर दी गई। कैब ड्राइवर रहीम ने बताया कि वह हरियाणा के नूंह का रहने वाला है।

पूछताछ के दौरान रहीम खान ने कहा कि एक बस ने उसकी कैब को टक्कर मार दी थी, जिसके कारण वह केंद्रीय मंत्री के आधिकारिक आवास की दीवार से टकरा गया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। रहीम अपने परिवार के साथ कैब में सवार था और वह दिल्ली से नूंह जा रहा था। 

केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का हुआ था एक्सीडेंट 

बता दें कि आज की घटना के पहले किरेन रिजिजू जम्मू-कश्मीर में सफर कर रहे थे कि तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। यह घटनना आठ अप्रैल की है।

यह हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर उस वक्त हुआ जब एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री को कार से उतार कर दूसरी गाड़ी में बिठाया।

Web Title: delhi Uncontrolled cab entered Union Minister Kiren Rijiju official bungalow a part of the wall collapsed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे