Delhi Traffic Police Advisory: आज से 20 अक्टूबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के ये रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये चेतावनी

By अंजली चौहान | Updated: October 6, 2024 07:22 IST2024-10-06T07:12:23+5:302024-10-06T07:22:20+5:30

Delhi Traffic Police Advisory:दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, 20 अक्टूबर तक ओल्ड काकरोला रोड पर मरम्मत कार्य के कारण दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में ट्रैफिक मूवमेंट प्रभावित रहेगा।

Delhi Traffic Police Advisory These roads of Delhi will remain closed from 6 till October 20 read this warning before leaving home | Delhi Traffic Police Advisory: आज से 20 अक्टूबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के ये रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये चेतावनी

Delhi Traffic Police Advisory: आज से 20 अक्टूबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के ये रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये चेतावनी

Delhi Traffic Police Advisory: देश की राजधानी दिल्ली में सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है। कई रास्तों पर काम के चलते उन्हें बंद कर दिया गया है और आम जनता के लिए दूसरा रास्ता सुझाया गया है। ऐसे में किसी भी तरह की परेशानी और जाम से बचने के लिए दिल्लीवासियों को ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जरूर जान लेनी चाहिए। दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, पुरानी ककरौला रोड पर मरम्मत कार्य के कारण दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एक हिस्से पर यातायात प्रभावित रहेगा, जो 6 से 20 अक्टूबर तक बंद रहेगा।

पुरानी ककरौला रोड पर रखरखाव कार्य के कारण तुरा मंडी चौक-श्याम विहार चौक-नजफगढ़ नाले के हिस्से पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी। सलाह में कहा गया है कि मरम्मत के दौर से गुजर रही सड़क के हिस्से या पूरे हिस्से के आधार पर यातायात प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

अधिकारियों ने नजफगढ़ तुरा मंडी चौक से द्वारका जाने वाले लोगों को सलाह दी है कि वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए द्वारका मोड़ तक मुख्य नजफगढ़-उत्तम नगर रोड या नजफगढ़-कापसहेड़ा रोड का इस्तेमाल करें।

सलाह में कहा गया है कि द्वारका से तुरा मंडी चौक, नजफगढ़ की ओर जाने वाले वाहन चालकों को मुख्य उत्तम नगर-नजफगढ़ रोड तक पहुंचने के लिए पुरानी पालम रोड की ओर जाना होगा।

एडवाइजरी में कहा गया है कि आवश्यकतानुसार श्याम विहार चौक से भी मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।

पुराने ककरौला रोड पर प्रतिबंध

पुलिस ने यात्रियों से मरम्मत के अधीन खंड पर यात्रा करने से बचने का आग्रह किया और उन्हें पुराने ककरौला रोड पर तुरा मंडी चौक-श्याम विहार चौक-नजफगढ़ ड्रेन ब्रिज खंड पर सड़क किनारे पार्किंग से बचने की सलाह दी।

रिंग रोड पर यातायात प्रभावित

यातायात पुलिस ने कहा कि भारत दर्शन पार्क सिग्नल के पास चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण और पंजाबी बाग के गोल चक्कर से भारत दर्शन रेड लाइट के पास राजा गार्डन की ओर एक अंडरपास के निर्माण कार्य के कारण रिंग रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा।

उन्होंने कहा कि इसके कारण यातायात एक ही लेन में चलेगा और यह हिस्सा अगले सात से आठ दिनों तक प्रभावित रहेगा। पुलिस ने कहा कि ब्रिटानिया फ्लाईओवर से आने वाले और मोती नगर की ओर जाने वाले यात्रियों को पंजाबी बाग फ्लाईओवर लेने की सलाह दी जाती है।

पुलिस ने बताया कि डीएमआरसी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के कारण शक्ति नगर चौक से घंटाघर की ओर जाने वाला जीटीके रोड बंद रहेगा और आजादपुर से आने वाले यातायात को बाईं ओर खालसा कॉलेज की ओर मोड़ दिया जाएगा।

Web Title: Delhi Traffic Police Advisory These roads of Delhi will remain closed from 6 till October 20 read this warning before leaving home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे