दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में मारपीट के बाद फायरिंग, आपस में भिड़े वकील

By अंजली चौहान | Published: July 5, 2023 03:02 PM2023-07-05T15:02:03+5:302023-07-05T15:11:41+5:30

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में बुधवार को फायरिंग की घटना सामने आई।

Delhi Tis Hazari Court Firing after scuffle between lawyers | दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में मारपीट के बाद फायरिंग, आपस में भिड़े वकील

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsदिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हुई फायरिंगफायरिंग में कोई हताहत नहीं वकीलों के बीच झड़प के बाद गोलीबारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तीस हजारी कोर्ट परिसर में बुधवार को बवाल हो गया है। बताया जा रहा है कि परिसर में वकीलों के दो गुटों के बीज आपस में झड़प हो गई।

मारपीट के बाद फायरिंग कर दी गई जिससे पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत ये रही कि इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ फायरिंग एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष को डराने के लिए की गई थी।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। 

पुलिस घटनास्थल पर दोनों वकीलों के घुटों में ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसने और क्यों गोली चलाई। जानकारी के अनुसार, अभी तक ये साफ नहीं है कि झगड़ा किस बात को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।  

पुलिस थाने में कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है जब दिल्ली के किसी अदालत में गोलीबारी से दहशत ने फैली हो। इससे पहले दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग की घटना सामने आई थी।

इस घटना में एक वकील ने महिला पर गोली चला दी जिसके बाद वह घायल हो गई। खून से सनी महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।

महिला को सही समय में इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई और वह ठीक हो गई। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया की वकील और महिला के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही थी इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया था। 

इसके अलावा भी समय-समय पर कई घटनाएं देखी गई है जब कोर्ट परिसर में भीड़ के बीच ही फायरिंग की गई है।   

Web Title: Delhi Tis Hazari Court Firing after scuffle between lawyers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे