दिल्ली: शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता शहजाद अली बीजेपी में शामिल, बताई यह वजह

By सुमित राय | Published: August 16, 2020 06:32 PM2020-08-16T18:32:18+5:302020-08-16T18:43:20+5:30

दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाल सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

Delhi: Shaheen Bagh social activist Shahzad Ali joins BJP | दिल्ली: शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता शहजाद अली बीजेपी में शामिल, बताई यह वजह

शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता शहजाद अली बीजेपी में शामिल हो गए हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsसामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए।शहजाद शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद चर्चा में आए थे।

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। शहजाद अली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और नेता श्याम जाजू की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली।

बीजेपी में शामिल होने के बाद शहजाद अली ने कहा, "मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं ताकि हमारे समुदाय के लोगों को गलत साबित किया जा सके, जो सोचते हैं कि बीजेपी हमारी दुश्मन है। हम संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की चिंताओं पर उनके साथ बैठेंगे।"

शहजाद अली के बीजेपी में शामिल होने के बाद आदेश गुप्ता ने कहा, "आज सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने पार्टी को जॉइन किया है, उन्होंने पाया है कि यहां मुसलमानों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है और हम उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाना चाहते हैं।"

बीजेपी नेता श्याम जाजू ने कहा, "'जब भी सीएए को लेकर बात होती है तो कुछ राजनीतिक दल मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। लेकिन देश के हर मुस्लिम को पता चल चुका है कि कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। किसी को वोट और और नागरिकता के अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा। यह महसूस होने के बाद कि उन्हें न्याय इसी पार्टी से मिल सकता है बड़ी सख्या में ऐसे मुस्लिम जो शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल रहे आज पार्टी में शामिल हुए हैं।"

Web Title: Delhi: Shaheen Bagh social activist Shahzad Ali joins BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे