दिल्ली में बारिश ने बनाया नया रिकॉर्ड, पिछले एक दशक में अक्टूबर में 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा

By विनीत कुमार | Published: October 9, 2022 12:35 PM2022-10-09T12:35:58+5:302022-10-09T12:59:57+5:30

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटे से बारिश ने राजधानी की हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार ला दिया है। वहीं तापमान में भी दिल्ली में 10 10 डिग्री से अधिक की गिरावट देखी गई है।

Delhi sees new record of heavy rain in last 24 hours in October in last one decade | दिल्ली में बारिश ने बनाया नया रिकॉर्ड, पिछले एक दशक में अक्टूबर में 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा

दिल्ली में अक्टूबर में भारी बारिश (फोटो- एएनआई)

Highlightsदिल्ली में अक्टूबर में भारी बारिश, 24 घंटे में इस महीने में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड बना।वहीं, IMD के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 2007 के बाद से दूसरी सबसे अधिक बारिश हुई हैशनिवार से बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में 10 डिग्री से अधिक की गिरावट।

दिल्ली-एनसीआर के इलाके पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से भारी बारिश का अनुभव कर रहे हैं। शनिवार से शुरू हुआ सिलसिला रविवार को भी जारी है। आज भी बारिश की संभावता जताई गई है। आलम ये है कि शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। कई प्रमुख मार्गों पर यातायात की गति धीमी है।

हालांकि अक्टूबर के महीने में राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी भारी बारिश होना सामान्य नहीं है, लेकिन इससे एक फायदा ये जरूर हुआ है कि इलाके में हवा की गुणवत्ता में सुधार से काफी राहत मिली है। आम तौर पर अक्टूबर ही वह महीना भी होता है जब सर्दियों की शुरुआत के साथ हवा की गुणवत्ता खराब होने लगती है। प्रदूषण और खेत में पराली आदि जलाए जाने को इसका जिम्मेदार ठहराया जाता है।

दिल्ली में भारी बारिश  से बना रिकॉर्ड

बहरहाल, इन सबके बीच इस बीच रविवार को एक ट्वीट में निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में हुई बारिश ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। ट्वीट के अनुसार यह अक्टूबर में शहर में सफदरजंग में पिछले एक दशक में हुई सबसे अधिक बारिश है। सफदरजंग वेधशाला दिल्ली का प्राथमिक मौसम केंद्र है। 

महेश पलावत ने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली सफदरजंग में 24 घंटे में 74 मिमी बारिश पिछले एक दशक के दौरान सबसे अधिक है। अगले दो दिनों तक बारिश जारी रह सकती है, लेकिन कम तीव्रता के साथ होगी। 1954 में 01 अक्टूबर को रिकॉर्ड 172.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।'

वहीं, भारती मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 2007 के बाद से दूसरी सबसे अधिक बारिश हुई है। यह शहर के लिए एक नया रिकॉर्ड है। दिल्ली सफदरजंग, लोधी रोड और आयानगर में क्रमश: 74.3 मिमी, 87.2 मिमी और 85.2 मिमी बारिश हुई। इसके अतिरिक्त, दिल्ली रिज और पालम ने क्रमशः 60 मिमी और 64 मिमी बारिश की सूचना दी।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार से बारिश के कारण तापमान में 10 डिग्री से अधिक की गिरावट देखी गई है। सोमवार तक बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है। ऐसे में यह ऑफिस और काम पर जाने वालों के लिए राहत की बात होगी।

दिल्ली ही नहीं फिलहाल इससे सटे फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में भी भारी बारिश हो रही है। आईएमडी के अनुसार पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, रामपुर, संभल, चंदौसी, जहांगीराबाद, खुर्जा, नरोरा, सहसवां, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, हाथरस, मथुरा और एटा भी बारिश प्रभावित हुए हैं। .महाराष्ट्र में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देश के कई अन्य राज्यों में भारी बारिश हुई है।

Web Title: Delhi sees new record of heavy rain in last 24 hours in October in last one decade

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे