नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 1796 नए मामले सामने आए। गुरुवार के 1313 के मुकाबले नए केस में ये करीब 36 प्रतिशत की उछाल है। साथ ही पिछले करीब सात महीनों में यह पहली बार है जब इतने मामले एक दिन में सामने आए हैं। माना जा रहा है कि कोरोना के मामलों में ये बेतहाशा तेजी ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से है।
दिल्ली में पॉजिटिविटि रेट 2.44 प्रतिशत हुआ
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में पॉजिटिविटि रेट अब 2.44 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मामले बढ़कर अब 4410 हो गए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को 467 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए। ऐसे में अब तक राजधानी में 14,18,694 मरीज महामारी से ठीक हो चुके हैं। बता दें कि दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट महज 0.1 प्रतिशत ही था जो अब बढ़कर 2.44 फीसदी पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में 8 हजार से अधिक नए कोरोना केस
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में उछाल जारी है। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं गत 24 घंटे के दौरान आठ मरीजों की मौत हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामले में चार ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं। राज्य में गुरुवार को कुल 5,368 मामले आए थे। विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के चार मामलों की पुष्टि है।
उन्होंने बताया कि इन चार मामलों में एक-एक मरीज वसई-विरार, नवी मुंबई, मीरा-भायंदर और पनवेल के हैं। बताते चलें कि भारत में ओमीक्रोन के कुल पुष्टि वाले मामले 1200 से पार हो चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में ओमीक्रोन से संक्रमित एक शख्स की मौत भी हो चुकी है।