नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के शुक्रवार को 180 नए मामले सामने आए। पिछले करीब 6 महीनों में एक दिन में दिल्ली में कोरोना के यह सबसे अधिक केस हैं। स्वास्थय बुलेटिन में बताया गया कि 16 जून के बाद से कोरोना के एक दिन में यह सर्वाधिक मामले हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी सक्रिय मामले 782 हैं। संक्रमण दर बढ़कर 0.29 प्रतिशत हो गई है।
पिछले करीब साढ़े पांच महीनों में दिल्ली में ये सबसे अधिक संक्रिय मामले हैं। राहत की बात ये है दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। महामारी शुरू होने के बाद दिल्ली में अभी तक 25 हजार 103 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले
गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को समाप्त हुए पखवाड़े में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 96 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नौ दिसंबर से 15 दिसंबर वाले सप्ताह में संक्रमण के कुल 362 मामले सामने आए और अगले सात दिन (16 दिसंबर से 22 दिसंबर) में यह संख्या बढ़कर 712 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, 22 दिसंबर तक पिछले दो सप्ताह में प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के औसत मामले 51 से बढ़कर 101 हो गए।
दिल्ली में कोरोना के मामलों में यह उछाल उस समय देखा जा रहा है जब ओमीक्रोन वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमीक्रोन के मामले अभी भारत के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आ चुके हैं। भारत में कुल 358 ओमीक्रोन के केस की पुष्टि अभी तक हुई है और इसमें 114 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल सक्रिय कोरोना मामले सबसे अधिक केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में हैं।
दिल्ली में सभी को लगा कोरोना का पहला टीका
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि राजधानी में सभी पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है। इसके लिए केजरीवाल ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक लग गई -- 148.33 लाख। चिकित्सकों, एएनएम, शिक्षकों, आशा, सीडीवी और अग्रिम मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को सलाम। सभी डीएम, सीडीएमओ, डीआईओ और सभी जिले के पदाधिकारियों को बधाई।’
सरकारी आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लग गई थी। कोविन पोर्टल के अनुसार दिल्ली में 1,48,27,546 लोगों को गुरुवार की शाम आठ बजे तक कोविड-19 की कम से कम एक खुराक लग चुकी थी।