Rajinder Nagar Assembly bypoll: दुर्गेश पाठक, राजेश भाटिया और प्रेमलता में टक्कर, जानें कौन ज्यादा अमीर, ​पंजाबी और पूर्वांचली मतदाता अहम

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 7, 2022 03:37 PM2022-06-07T15:37:12+5:302022-06-07T15:38:38+5:30

Rajinder Nagar Assembly bypoll: आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजेश भाटिया और कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलता के बीच टक्कर है।

delhi Rajinder Nagar Assembly bypoll aap Durgesh Pathak, bjp Rajesh Bhatia and congress Premlata who is richer Punjabi and Purvanchali voters 65 per important | Rajinder Nagar Assembly bypoll: दुर्गेश पाठक, राजेश भाटिया और प्रेमलता में टक्कर, जानें कौन ज्यादा अमीर, ​पंजाबी और पूर्वांचली मतदाता अहम

सीएम अरविंद केजरीवाल और भाजपा दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता के लिए ये चुनाव अहम हो गया है।

Highlights40 प्रतिशत सिख और पंजाबी समुदाय हैं।पूर्वांचली मतदाता की संख्या 25 प्रतिशत के आस पास हैं। भाजपा ने पंजाबी प्रत्याशी भाटिया पर दांव खेला है।

Rajinder Nagar Assembly bypoll:दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव 23 जून को होंगे और मतगणना 26 जून को होगी। आप के विधायक राघव चड्ढा मार्च में पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने गए थे, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजेश भाटिया और कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलता के बीच टक्कर है। यहां पर पंजाबी और पूर्वांचली मतदाता अहम हैं। 40 प्रतिशत सिख और पंजाबी समुदाय हैं।

पूर्वांचली मतदाता की संख्या 25 प्रतिशत के आस पास हैं। यानी दोनों मिलकर 65 प्रतिशत के करीब हो गए। भाजपा ने पंजाबी प्रत्याशी भाटिया पर दांव खेला है। इस कारण भाजपा प्रत्याशी अभी सबसे आगे चल रहा हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल और भाजपा दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता के लिए ये चुनाव अहम हो गया है।

नामांकन के लिए दाखिल हलफनामों के अनुसार, मुख्य तीन उम्मीदवारों में राजेश भाटिया सबसे अमीर हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए हलफनामों के अनुसार, आप, भाजपा और कांग्रेस द्वारा उतारे गए तीनों उम्मीदवारों के बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक के पास सबसे कम संपत्ति है।

हलफनामों के मुताबिक पूर्व निगम पार्षद भाटिया ने 2,08,85,777 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता की चल संपत्ति 6,94,970.95 रुपए है। पाठक ने 6,77,980.11 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। दुर्गेश पाठक और राजेश भाटिया ने सोमवार को रोड शो करने के साथ राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया।

कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलता ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। सोमवार नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ), दिल्ली की वेबसाइट पर साझा की गई सूचना के मुताबिक उपचुनाव के लिए कुल 32 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।

इनमें से 21 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिनमें से कुछ ने कई नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार इनमें से सात नामांकन निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए हैं। अब देखना है कौन बाजी मार लेता है।

(इनपुट एजेंसी)

 

Web Title: delhi Rajinder Nagar Assembly bypoll aap Durgesh Pathak, bjp Rajesh Bhatia and congress Premlata who is richer Punjabi and Purvanchali voters 65 per important

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे