प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संसद के लिये नये भवन सहित वर्तमान संसद भवन को नया स्वरूप प्रदान करने की राज्यसभा के सभापति, लोकसभा स्पीकर और सांसदों सहित विभिन्न वर्गों की मांग पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति ने कहा कि जब देश 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनायेगा, तब संसद भवन का स्वरूप भी बदलना चाहिए । पिछले पांच साल से अनेक सांसदों से भी यहीं बात सुनता आ रहा हूं। मीडिया जगत से भी सुनता आ रहा हूं कि संसद भवन बहुत पुराना हो गया है।
आवास समिति, लोकसभा के तत्वावधान में नार्थ ऐवन्यू डूप्लेक्स फ्लैट्स के उद्घाटन कार्यक्रम में मोदी ने कहा, ‘‘ सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। संसद के भवन का अच्छे तरह से उपयोग किया जाए, या कोई और भवन बनाने की जरूरत है..... अधिकारी इस पर दिमाग लगा रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल पूरा होने पर इस काम को करना चाहिए। समय कम बचा है लेकिन फिर भी प्रयास किया जाना चाहिए।