लाइव न्यूज़ :

दिल्ली: बिजली मांग 5,464 मेगावाट के उच्चतम स्तर पर, भीषण गर्मी और 18 मई से ‘लॉकडाउन’ में ढील के बाद में वृद्धि

By भाषा | Updated: May 27, 2020 16:30 IST

इस मौसम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली की मांग मंगलवार की रात अबतक के उच्च स्तर 5,464 मेगावाट पर पहुंच गई।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली के ‘लोड डिस्पैच सेंटर’ के आंकड़ों के अनुसार शहर में मंगलवार की रात 11.20 बजे बिजली की अधिकतम मांग 5,464 मेगावाट पहुंच गयी।’’यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग पिछले साल के समान दिनों की तुलना में अधिक रही है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली की मांग इस मौसम में अबतक के उच्च स्तर 5,464 मेगावाट पर पहुंच गयी। रिकार्ड गर्मी के साथ बिजली की मांग उच्चतम स्तर पर पहुंची है। बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली में भीषण गर्मी और 18 मई से ‘लॉकडाउन’ में ढील के बाद वाणिज्यिक तथा औद्योगिक गतिविधियां शुरू होने के साथ बिजली की अधिकतम मांग में अबतक 32 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। 

दिल्ली के ‘लोड डिस्पैच सेंटर’ के आंकड़ों के अनुसार शहर में मंगलवार की रात 11.20 बजे बिजली की अधिकतम मांग 5,464 मेगावाट पहुंच गयी।’’ अधिकारियों के अनुसार, ‘‘यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग पिछले साल के समान दिनों की तुलना में अधिक रही है।’’ इससे पहले, 26 मई 2019 को बिजली की अधिकतम मांग दिल्ली में 5,236 मेगावाट दर्ज की गयी थी। आंकड़ों के अनुसार इस साल 24 और 25 मई को बिजली की अधिकतम मांग क्रमश: 5,286 मेगावाट और 5,385 मेगावाट रही जबकि पिछले वर्ष इसी महीने की समान तारीख को अधिकतम मांग क्रमश: 5,094 मेगावाट और 5,107 मेगावाट थी। 

वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के प्रवक्ता के अनुसार कंपनी ने अपने वितरण क्षेत्र में 1,556 मेगावाट की अधिकतम मांग को पूरा किया। बीएसईएस की वितरण कंपनियां बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड) और बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड) के अधिकारियों के अनुसार दोनों वितरण कंपनियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में क्रमश: 2542 मेगावाट और 1,174 मेगावाट बिजली की अधिकतम मांग पूरी की। दिल्ली में मंगलवार को गमी चरम पर रही अैर 18 साल का यह सबसे गर्म दिन रहा। 

सफदरजंग मौसम केंद्र में पारा 46 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे पहले 2002 में मई महीने में तापमान इस स्तर तक पहुंचा था। बुधवार को भी तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है। टीपीडीडीएल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तापमान बढ़ने और लू के थपेड़ों के कारण बिजली की मांग बढ़ी है। आने वाले दिनों में टीपीडीडीएल के क्षेत्रों (उत्तर और उत्तर पश्चिम दिल्ली) में बिजली मांग 1930 मेगावाट तक पहुंच सकती है। उसने कहा कि वितरण कंपनी ने बिजली की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिये 2,500 मेगावाट तक की बिजली की व्यवस्था की है। 

बीएसईएस के प्रवक्ता के अनुसार बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने भी अपने 44 लाख ग्राहकों को बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिये पूरी व्यवस्था की है। इसमें दीर्घकालीन बिजली खरीद समझौता, अन्य राज्यों से समझौता शामिल हैं। दिल्ली में कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ के कारण पिछले दो महीनों में बिजली मांग में करीब 49 प्रतिशत की कमी आयी। लेकिन अब गर्मी बढ़ने के साथ आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू होने से मांग बढ़ रही है। विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली में जुलाई में बिजली की अधिकतम मांग 7,500 मेगावाट तक जा सकती है जो पिछले साल 2019-20 के अधिकतम स्तर 7,409 मेगावाट से अधिक है। 

टॅग्स :दिल्लीकोरोना वायरसअरविंद केजरीवालदिल्ली सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारत अधिक खबरें

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट