दिल्ली पुलिस अपने कर्मियों को कोविड-19 टीकाकरण की तारीख व समय के बारे में एसएमएस भेजेगी

By भाषा | Updated: December 26, 2020 23:16 IST2020-12-26T23:16:04+5:302020-12-26T23:16:04+5:30

Delhi Police will send SMS to its personnel regarding the date and time of Kovid-19 vaccination. | दिल्ली पुलिस अपने कर्मियों को कोविड-19 टीकाकरण की तारीख व समय के बारे में एसएमएस भेजेगी

दिल्ली पुलिस अपने कर्मियों को कोविड-19 टीकाकरण की तारीख व समय के बारे में एसएमएस भेजेगी

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली पुलिस कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अपने कर्मियों को टीके लगाने की तारीख और समय के बारे में एसएमएस से सूचित करेगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विशेष पुलिस आयुक्त (संचालन और लाइसेंस) डॉ मुक्तेश चंदर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, सभी पुलिस कर्मियों को उनके मोबाइल फोन पर टीकाकरण की तारीख, समय और स्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आदेश में कहा गया है कि यह महत्वपूर्ण है कि सभी पुलिस कर्मियों के मोबाइल नंबर ‘पीआईएस’ प्रणाली में दर्ज व अपडेट किए जाएं। इसमें कहा गया है कि सभी जिला व यूनिट प्रमुखों को यह कार्य तीन जनवरी, 2021 तक पूरा कर लेना चाहिए ताकि कोई कर्मी टीकाकरण कार्यक्रम से बाहर नहीं रह जाए।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने कहा, "हम अपने रिकॉर्ड को अपडेट कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police will send SMS to its personnel regarding the date and time of Kovid-19 vaccination.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे