दिल्ली पुलिस ने 75 वर्षीय व्यक्ति और उनके बेटे को आग से बचाया

By भाषा | Published: May 3, 2021 03:34 PM2021-05-03T15:34:31+5:302021-05-03T15:34:31+5:30

Delhi Police rescues 75-year-old man and his son from fire | दिल्ली पुलिस ने 75 वर्षीय व्यक्ति और उनके बेटे को आग से बचाया

दिल्ली पुलिस ने 75 वर्षीय व्यक्ति और उनके बेटे को आग से बचाया

नयी दिल्ली, तीन मई दक्षिण दिल्ली के सी आर पार्क इलाके में सोमवार को पुलिस ने 75 वर्षीय एक व्यक्ति और उनके बेटे को आग से बचाया।

अधिकारियों ने बताया कि रात करीब तीन बजे चित्तरंजन पार्क थाने में एक घर में आग लग जाने की सूचना प्राप्त हुई।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जब पुलिस वहां पहुंची तब मकान मालिकन कल्याणी चटर्जी ने बताया कि उनका बेटे अग्निभा (31) मनोरोगी है और उसने कथित रूप से घर में ही आग लगा दी। चटर्जी ने पुलिस से कहा कि मधुमेह के रोगी उनके पति सोमीर और बेटे घर के अंदर हैं।

अधिकारी ने बताया कि दरवाजा तोड़कर सोमीर को सामने के बेडरूम से निकाला गया। इसी बीच पुलिस को अंदर के कमरे से मदद की गुहार वाली आवाज सुनाई दी, लेकिन तेज आग और धुएं के चलते उसका पता नहीं चल रहा था। बाद में पुलिस ने अंदर के बेडरूम के लकड़ी के दरवाजे को तोड़ा और अग्निभा को भी बचा लिया।

पुलिस के अनुसार एहतियात के तौर पर अग्निभा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। इस बीच दमकल गाड़ियों ने आग बुझाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police rescues 75-year-old man and his son from fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे