दिल्ली पुलिस ने जेएनयू प्रदर्शन मामले में FIR दर्ज किया, छात्रों ने कल की थी संसद मार्च की कोशिश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2019 03:10 PM2019-11-19T15:10:53+5:302019-11-19T15:10:53+5:30

जेएनयू के छात्र पिछले कई दिनों से छात्रावास शुल्क बढ़ाने सहित कई और बातों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन छात्रों ने सोमवार को संसद मार्च का भी प्रयास किया।

Delhi Police registers FIR in connection with protest by JNU students on Monday 18th November | दिल्ली पुलिस ने जेएनयू प्रदर्शन मामले में FIR दर्ज किया, छात्रों ने कल की थी संसद मार्च की कोशिश

जेएनयू प्रदर्शन मामले में पुलिस ने FIR दर्ज किया (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस ने जेएनयू प्रदर्शन मामले में एफआईआर दर्ज कियाछात्रों ने कल संसद मार्च की कोशिश की थी, इस दौरान कई छात्र हिरासत में लिये गये, पुलिस से झड़प भी हुई

दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रों के सोमवार को किये गये संसद मार्च और विरोध प्रदर्शन को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। जेएनयू के छात्र पिछले कई दिनों से छात्रावास शुल्क बढ़ाने सहित कई और बातों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन छात्रों ने सोमवार को संसद मार्च का भी प्रयास किया।

पुलिस ने हालांकि सफदरजंग मकबरे के बाहर रोक लिया। पुलिस ने सोमवार को प्रदर्शन के दौरान जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष समेत 100 से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया, जिन्हें शाम के समय छोड़ दिया गया। 


इस बीच जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन और उन पर की गई पुलिस की कार्रवाई का असर राज्य सभा में भी देखने मिला। सदन की बैठक मंगलवार को शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाए।

इसी बीच वाम, कांग्रेस और अन्य दलों के सदस्यों ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कल हुई पुलिस की कथित कार्रवाई और पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से वहां लगातार जारी पाबंदियों का मुद्दा उठाने का प्रयास किया। 

इस दौरान हंगामा भी शुरू हो गया। सदन में हंगामा देख नायडू ने सदस्यों को आगाह किया कि यह स्थिति जारी रहने पर उन्हें सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ेगी। उन्होंने शून्यकाल शुरू करने का ऐलान किया। लेकिन हंगामा थमते न देख उन्होंने 11 बज कर करीब दस मिनट पर ही बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Web Title: Delhi Police registers FIR in connection with protest by JNU students on Monday 18th November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे