बृजभूषण सिंह के गोंडा स्थित आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस, 12 लोगों से की पूछताछ

By अंजली चौहान | Published: June 6, 2023 09:25 AM2023-06-06T09:25:34+5:302023-06-06T09:50:11+5:30

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा स्थित आवास पर दिल्ली पुलिस मंगलवार को पहुंची और कई लोगों के बयान दर्ज किए।

Delhi Police reached Brij bhushan Sharan Singh's residence in Gonda questioned 12 people | बृजभूषण सिंह के गोंडा स्थित आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस, 12 लोगों से की पूछताछ

फाइल फोटो

Highlightsबृजभूषण शरण सिंह के गोंडा आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस ने डब्ल्यूएफआई चीफ के प्रमुख के 12 समर्थकों के बयान दर्ज किएदिल्ली पुलिस ने अब तक करीब 137 लोगों के बयान दर्ज किए हैं

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के उत्तर प्रदेश के गोंडा आवास पर दिल्ली पुलिस पहुंची और पूछताछ की।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को डब्ल्यूएफआई चीफ के आवास पर उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले के चलते पूछताछ की है, इस संबंध में करीब 12 लोगों से बयान दर्ज किए गए हैं। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने मौके पर जाकर बयान देने वाले लोगों के नाम, पता और पहचान पत्र जुटाए हैं। यौन उत्पीड़न केस में अन्य साक्ष्य जुटाने के लिए ये कार्रवाई की गई है। पुलिस ने उनके आवास में स्थित कर्मचारियों और समर्थकों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की है। 

गौरतलब है कि भारतीय पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण सिंह के खिलाफ एसआईटी ने अब तक कुल 137 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। 

इस बीच, भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे ओलपिंक विजेता, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट अपनी रेलवे की नौकरी पर लौट आए हैं।

कई महीने से ये पहलवान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच तीनों पहलवानों के नौकरी पर लौटने से ये कायस लगाए जा रहे थे कि विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया है। हालांकि, पहलवानों ने अपने बयान में स्पष्ट  किया कि वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। 

बता दें कि इससे पहले 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की है। इन एफआईआर में एक नाबालिग पहलवान के पिता की शिकायत के आधार पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण का आह्वान किया गया था।  

दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में विस्तार से बृजभूषण सिंह पर यौन अत्याचार का आरोप लगाया गया है। इसमें एक महिला पहलवान ने कहा कि कुश्ती महासंघ के चीफ ने उसे अपनी ओर खींचा और उसके कंधे पर गलत तरह से छुआ और दबाया। उसके शरीर पर हाथ फेरते हुए कहा कि तू मेरा सपोर्ट कर मैं तेरे को सपोर्ट करूंगा मेरे साथ टच में रहना। 

Web Title: Delhi Police reached Brij bhushan Sharan Singh's residence in Gonda questioned 12 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे