लाइव न्यूज़ :

पुलिस-वकील विवाद: बार काउंसिल का बयान, 'दिल्ली पुलिस का विरोध प्रदर्शन स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे काला दिन'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 6, 2019 14:57 IST

Bar Council of India: पुलिस-वकीलों के बीच हुए झड़प विवाद को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने दिल्ली पुलिस के प्रदर्शन की आलोचना

Open in App
ठळक मुद्देबार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि दिल्ली पुलिस का प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित कदमभारतीय राजस्व संघ ने जताया अपने आईपीएल भाइयों के प्रति समर्थन, कहा, 'दोषियों को मिले सजा'

तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच शनिवार को हुई झड़प के बाद मंगलवार को हजारों दिल्ली पुलिसकर्मियों के पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करने की आलोचना करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि पुलिस द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन है। 

बार काउंसिल ऑफ इंडिया का बयान, 'हमने दिल्ली पुलिस द्वारा अनियंत्रित भीड़, विरोध प्रदर्शन और गंदी नारेबाजी की मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं। ये स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे काला दिन है। ये निश्चित तौर पर एक राजनीति से प्रेरित कदम लगता है और ये बहुत दुख की बात है।'

एक हफ्ते में हो दोषी पुलिसवालों की गिरफ्तारी: बीसीआई

बार काउंसिल ऑफ इंडिया का बयान: 'हमारी मांग है कि दोषी पुलिस अधिकारियों को एक हफ्ते के अंदर गिरफ्तार किया जाए, जिसमें असफल होने पर इन लोगों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए हम शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे। बार काउंसिल एकजुट है।'

वकीलों की हड़ताल तीसरे दिन भी रही जारी

इस घटना के विरोध में वकीलों की हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी रही और उन्होंने रोहिणी, साकेत, पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस वालों की कार्रवाई की मांग की। 

वकीलों ने कहा, 'हमारी लड़ाई केवल उन पुलिसवालों के खिलाफ है, जिन्होंने उस दिन हम पर गोलियां चलाई थीं और हमारे ऊपर लाठीचार्ज किया था। हम उनकी गिरफ्तारी तक प्रदर्शन जारी रखेंगे।' 

आईआरएस संघ ने की दोषियों को सख्त सजा की मांग

वहीं अपने आईपीएस साथियों के प्रति समर्थन जताते हुए भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी संघ ने कहा कि इस विवाद में दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। आईआरएस अधिकारियों के अखिल संघ ने ये मांग उठाई है। 

आईआरएस ने अपने बयान में कहा, 'दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच हुई हालिया घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और सभ्य आचरण के सभी मानकों के खिलाफ है।’’ 

इस प्रस्ताव में कहा गया है 'किसी के भी द्वारा या किसी भी रूप में हिंसा निंदनीय है। हम हमारे आईपीएस भाइयों के साथ एकजुटता अभिव्यक्त करते हैं। दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।'  

तीस हजारी कोर्ट में पुलिस-वकीलों की झड़प से शुरू हुआ विवाद

पुलिस और वकीलों के बीच इस विवाद की शुरुआत शनिवार को तीस हजारी कोर्ट के बाहर पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद हुई झड़प से हुई थी, जिसमें कम से कम 20 पुलिसकर्मी और वकील घायल हो गए थे। इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और वकीलों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था।

इस घटना के बाद दोनों के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को साकेत कोर्ट के बाहर भी एक पुलिसकर्मी की कथित पिटाई की घटना हुई थी। इन घटनाओं के विरोध में मंगलवार को हजारों पुलिसकर्मी सड़क पर उतर आए थे और उन्होंने घटना के जिम्मेदार वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

(PTI इनपुट्स के साथ)

टॅग्स :दिल्लीदिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?