दिल्ली: पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी करने, तस्वीरों से छेड़छाड़ की शिकायत की थी

By विशाल कुमार | Published: January 2, 2022 03:01 PM2022-01-02T15:01:08+5:302022-01-02T15:16:36+5:30

पत्रकार का आरोप है कि अज्ञात लोगों का एक सूमह “बुल्ली बाई’’ पोर्टल पर उन्हें निशाना बना रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।

delhi-police-files-fir-on-journalists-complaint-over-doctored-photos-webpage-aimed-at-insulting-muslim-women | दिल्ली: पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी करने, तस्वीरों से छेड़छाड़ की शिकायत की थी

दिल्ली: पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी करने, तस्वीरों से छेड़छाड़ की शिकायत की थी

Highlightsपत्रकार का आरोप है कि एक सूमह “बुल्ली बाई’’ पोर्टल पर उन्हें निशाना बना रहा है।पुलिस ने कहा कि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है। 

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने एक महिला पत्रकार की कथित रूप से छेड़छाड़ की गई तस्वीर को एक वेबसाइट पर अपलोड करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। 

पत्रकार ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी और शिकायत की प्रति ट्विटर पर साझा की थी। पुलिस ने बताया कि मामला शनिवार रात दक्षिणपूर्व जिले के साइबर पुलिस थाने में दर्ज किया गया। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामला भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 509 (शब्द, भाव या कृत्य से किसी महिला की गरिमा का अपमान करना) और 354ए (यौन उत्पीड़न और उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत दर्ज किया गया है। 

पत्रकार का आरोप है कि अज्ञात लोगों का एक सूमह “बुल्ली बाई’’ पोर्टल पर उन्हें निशाना बना रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है। 

शिकायत के मुताबिक, एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल में काम करने वाली महिला ने उन लोगों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और जांच शुरू करने का अनुरोध किया, जो सोशल मीडिया पर, ‘‘मुस्लिम महिलाओं को परेशान और अपमानित करने” की कोशिश कर रहे हैं। 

महिला पत्रकार ने शिकायत में कहा, “मैं आज सुबह यह जानकर चौंक गई कि वेबसाइट/पोर्टल ‘बुल्लीबाईडॉटगिटहबडॉटआईओ’ (अब हटा दिया गया) में अनुचित, अस्वीकार्य और स्पष्ट रूप से भद्दे संदर्भ में मेरी छेड़छाड़ की गई एक तस्वीर थी। इस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है, क्योंकि यह काम स्पष्ट रूप से मुझे और इसी तरह की अन्य स्वतंत्र महिलाओं एवं पत्रकारों को परेशान करने के लिए किया गया है।” 

उन्होंने कहा, “मुझे लेकर किए गए उक्त ट्वीट के स्नैपशॉट (तस्वीर) के साथ-साथ अन्य ट्वीट के स्नैपशॉट भी मैं संलग्न कर रही हूं। 'बुली बाई' शब्द अपने आप में अपमानजनक है और इस वेबसाइट/पोर्टल की सामग्री का उद्देश्य स्पष्ट रूप से मुस्लिम महिलाओं का अपमान करना है क्योंकि अपमानजनक शब्द 'बुली' विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है और पूरी वेबसाइट देखकर ऐसा लगता है कि यह मुस्लिम महिलाओं को शर्मिंदा करने और उनका अपमान करने के इरादे से डिजाइन की गई है।’’ 

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा कि मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

इससे पहले एक साल के अंदर दो बाद दक्षिणपंथी असामाजिक तत्वों द्वारा मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी कराने का मामला सामने आने के बाद शनिवार देर रात सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि बुल्ली बाई ऐप बनाने वाले को ब्लॉक कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

बुल्ली बाई ऐप पिछले साल सामने आए सुल्ली ऐप का ही दूसरा रूप लगता है जिसमे सुल्ली शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी और चरमपंथी विचारधारा के लोग मुस्लिम महिलाओं के लिए करते हैं।

दोनों ही मामलों में महिलाओं की कोई वास्तविक नीलामी नहीं हो रही थी लेकिन इसका उद्देश्य चुनिंदा मुस्लिम महिलाओं को अपमानित, शर्मिंदा और प्रताड़ित करना था।

बता दें कि, इससे पहले दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा 'सुल्ली डील्स' ऐप को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई महत्वपूर्ण कार्रवाई नहीं की गई।

Web Title: delhi-police-files-fir-on-journalists-complaint-over-doctored-photos-webpage-aimed-at-insulting-muslim-women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे