नई दिल्लीः नई एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के बीच जांच एजेंसी के दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे संजय सिंह समेत कई 'आप' नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए गए नेताओं में राखी बिड़ला और जरनैल सिंह भी शामिल हैं। इस दौरान संजय सिंह ने कहा, "मोदी की पुलिस महिला नेताओं और वरिष्ठ नेताओं को घसीट रही है।" संजय सिंह के ट्विटर खाते से एक ट्वीट भी किया गया जिसमें लिखा है, इस जुर्म का जवाब गुजरात की जनता अपने वोट की ताकत से देगी। हम आंदोलन की भट्टी से निकले हैं। कायर भाजपाईयों से नही डरते। मनीष सिसोदिया को रिहा करो।
मालूम हो कि सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में आप विधायक, सांसद और कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए सीबीआई दफ्तर के बाहर पहुंचे हैं। पुलिस ने सभी को घसीटकर हटा दिया है।
धरने से उठाए जाने से पहले संजय सिंह ने कहा की बीजेपी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते मनीष सिसोदिया पर हमले कर रही है। वहीं आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गुजरात आकर मनीष सिसोदिया जी ने कहा था कि दिल्ली जैसे स्कूल गुजरात के गांव-गांव में बनायेंगे। आज इन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल ने लिखा, जब 8 दिसम्बर को नतीजे आएंगे- तब जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे। क्योंकि अब AAP के लिए गुजरात की सारी जनता प्रचार करेगी।